महादेव की भक्त हैं सैफ अली खान की बेटी! बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं सारा अली खान,गर्भगृह में भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

Tuesday, Feb 04, 2025-09:47 AM (IST)


मुंबई: बी- टाउन में ऐसे कई स्टार्स है जो अपनी अदाकारी और करियर को ही अपना सब कुछ मानते हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। शाहरुख खान से लेकर सलमान तक ऐसे स्टार्स हैं जो मुस्लिम होकर हिंदू धर्म में विश्वास करते हैं और अक्सर मंदिर भी जाते हैं।

PunjabKesari

इस लिस्ट में पटौदी खानदान की बेटी यानि एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम भी शामिल है। सारा की भगवान में खूब आस्था है। सारा महादेव की भक्त सारा अली खान अक्सर ही प्रसिद्ध मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर नजर आया करती हैं। इस बार सारा देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने पहुंचीं, जहां की तस्वीरें और वीडियो भी उन्होंने शेयर किए हैं।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान इन दिनों द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन पर निकली हुई हैं। इसी दौरान वो सोमवार को देवघर स्थित बाबा मंदिर भी पहुंचीं। ओडिशा से सड़क के रास्ते सारा यहां पहुंचीं और उन्होंने देवघर में करीब 4 घंटे से अधिक का समय बिताया।

PunjabKesari
बताया जाता है कि सारा अली खान के यहां पहुंचने की खबर आग की तरह फैल गई और उन्हें एक झलक देखने के लिए मंदिर कैंपस में भारी भीड़ जमा हो गई थी। सारा ने यहां देर शाम को मंदिर पहुंचने के बाद पूजा की और जलाभिषेक किया। सारा अली खान की भक्ति देखकर लोगों ने उनपर खूब प्यार बरसाया है। इन तस्वीरों के साथ सारा ने लिखा- 'भोले शंकर आप पर हमेशा खुशियां बरसाते रहेंगे और उनका आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा।' 

PunjabKesari

साल के पहले सोमवार पर सारा आंध्र-प्रदेश के श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन करने पहुंची थीं और इसकी झलक भी उन्होंने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की फिल्म 'स्काई फोर्स' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।फिल्म में सारा वीर पहाड़िया के ऑपोजिट नजर आ रही हैं। येफिल्म देशभक्ति से जुड़ी कहानी पर बेस्ड है जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की कहानी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News