'पैसे नहीं ये चीज दो..सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर ने कर दी डिमांड, कहा- रोजगार के लिए ऑटो गिफ्ट कर दें

Thursday, Jan 23, 2025-04:46 PM (IST)

मुंबई. 16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर उनके घर घुसे चोर ने हमला कर दिया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वह घर लौट आए हैं। इसके बाद उनकी जान बचाने वाला ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा काफी चर्चा में है। अपने ऑटो से सैफ को अस्पताल पहुंचाने के लिए खान फैमिली ने भजन सिंह का बहुत आभार जताया और एक्टर ने इनाम के तौर पर उसे 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया, लेकिन इस पर ड्राइवर ने कुछ और ही डिमांड कर डाली है। 

 

 खबरों के मुताबिक, सैफ ने भजन सिंह का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें 50 हजार रुपये का इनाम दिया। हालांकि, भजन सिंह ने इस रकम को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने अपनी एक और इच्छा जरूर जाहिर की। ड्राइवर ने बताया कि अगर सैफ अली खान उन्हें यह मदद देते हैं, तो वह खुशी-खुशी स्वीकार करेंगे।
 


भजन सिंह राणा ने कहा कि उन्होंने सैफ से किसी भी तरह की मदद नहीं मांगी थी, लेकिन अगर सैफ अली खान की इच्छा हो तो वह उन्हें एक ऑटो गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कभी भी किसी चीज के लिए लालच नहीं दिखाते, बस यह उनकी एक साधारण इच्छा है।

बता दें, भजन सिंह मुंबई में किराए के घर में रहते हैं और उनका ऑटो भी उनका खुद का नहीं है। वह इसके लिए हर महीने किराया चुकाते हैं। इसलिए उसने  सैफ अली खान से अपील की है कि वह उन्हें एक ऑटो गिफ्ट करें।

सैफ अली खान के अलावा सिंगर मीका सिंह ने भी भजन सिंह के लिए 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News