सावन के महीने में शॉर्ट्स छोड़ संस्कारी बनीं आरती सिंह, गुलाबी साड़ी पहन सुहागन की तरह सजीं गोविंदा की भांजी
Saturday, Jul 12, 2025-01:49 PM (IST)

मुंबई:सावन का महीना महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस महीने की शुरुआत होते ही महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। हाथों में चूड़ियां पहनती हैं। इसके साथ ही साड़ी में खूबसूरत अंदाज में सजती हैं। आम जनता की तरह ही बाॅलीवुड में भी इस त्योहार की धूम देखने को मिल रही है।
यही वजह है कि गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की एक्ट्रेस बहन आरती सावन के महीने में शॉर्ट्स छोड़ संस्कारी बन गई हैं। आरती ने गुलाबी साड़ी में अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां और एकदम देसी रूप में सजी आरती से नजरें ही नहीं हट रही।
आरती 'गुलाबी धागा' लेबल की सिल्क साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसके पल्लू पर कलरफुल फ्लोरल डिजाइन है जिसे हसीना ने ओपन पल्लू के साथ ड्रैप करके खूब फ्लॉन्ट भी किया।आरती की साड़ी के बस पल्लू पर काम है, तो हाफ स्लीव्स ब्लाउज को सिंपल गोल नेकलाइन दी।
आरती ने अपने लुक को सुंदर बनाने का काम सुहागन की तरह श्रंगार करके किया। हाथों में खूबसूरत चूड़ियां, पर्ल वाले झुमके, नोजपिन और मंगलसूत्र में उनका अंदाज देखते ही बना।
आरती ने मांग में सिंदूर लगाकर अपने बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ सॉफ्ट कर्ल किया। गुलाबी साड़ी के साथ छोटी-सी गुलाबी बिंदी और पिंकिश टोन मेकअप भी गजब का लगा। आरती ने मांग में सिंदूर लगाकरने बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ सॉफ्ट कर्ल किया। यही वजह है कि आरती का संस्कारी लुक उनके सभी वेस्टर्न लुक्स पर भी भारी पड़ गया।