Teaser: ‘मशीन’ का नया गाना ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त’ का देखें नया वर्जन

Sunday, Mar 05, 2017-01:29 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘मशीन’ का नया गाना ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त’ का टीजर रिलीज हो गया है। पूरा गाना सोमवार यानी   कल रिलीज किया जाएगा। यह नया गाना 90 के दशक में बनी फिल्म ‘मोहरा’ में अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था। उस समय ‘मोहरा’ का ये गाना सुपरहिट रहा था। इस फिल्म के निर्देशक अब्बास मस्तान है। 

https://www.youtube.com/watch?v=nV1Lge2IgpE

अापको बता दें कि आज भी लोग इस गाने को खूब पसंद करते हैं। लेकिन ये पहला पुराना गाना नहीं है जिसे रिमीक्स किया गया हो। हाल के दिनों पर नजर डालें तो ऐसे कई गाने दिखाई देते हैं जिन्हें रिमीक्स के बाद बॉलीवुड की फिल्मों में इस्तमाल किया गया है। जैसे तम्मा तम्मा, दिल क्या करे, हम्मा हम्मा, ओए ओए अादि। आपको बता दें कि फिल्म में मुस्तफा और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News