''तेरे बिना निकले है दम दम..जैकलीन का नया गाना देख महाठग सुकेश का मचला मन, नई चिट्ठी में लिखा- तुम हर बार दिल चुरा लेती हो

Tuesday, Jul 08, 2025-02:22 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस जहां महाठग सुकेश चंद्रशेखर और उनसे जुड़े मनी लॉन्डिंग के मामले से अपना पीछा छुड़ाने की पूरी कोशिश कर रही हैं, वहीं सुकेश है कि एक्ट्रेस का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा। वह जैकलीन के प्यार में इस कदर दीवाना है कि जेल से लेटर लिख-लिखकर खुलकर अपना प्यार जाहिर कर रहा है। अब तक वो कई बार हसीना के लिए लव लेटर लिख चुका है और उन्हें कीमती तोहफे दे चुका है। वहीं, अब फिर एक बार सुकेश ने एक्ट्रेस के नाम पर एक चिट्ठी लिखी है। इसके बाद जैकलीन फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।


2017 से तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अपने नए लेटर में लिखा, 'दुनिया की सबसे खराब जगह पर होने के बावजूद भी मेरी एकमात्र ताकत, जिसने मुझे हौसला दिया है और आगे बढ़ाया है, वो है 'तुम'....जब मैं 'तुम' को परिभाषित करता हूं, तो कई कारण होते हैं। यह एक लंबी लिस्ट है और उसका सबसे पहला कारण तुम हो। तुम मुझे कभी निराश नहीं करतीं। मुझे हर बार हैरान करती हो और दिल चुरा लेती हो। मैं तुम्हारे नए गाने 'दम दम' के बारे में बात कर रहा हूं। जाने-अनजाने मैंने इसे एक बार फिर देखा। इस गाने की हर लाइन और हर सीन कहीं न कहीं हमारे प्यार और हमारी हमारी वर्तमान स्थिति को दर्शाता है। खासकर, ये लाइनें 'तेरे बिना निकले है दम दम', "सांसें हैं सीने में कम कम... बेबी ये तो एकदम हमारी स्थिति जैसा लगता है। बिल्कुल वैसी ही वाइब देता है।'

PunjabKesari


 
सुकेश ने आगे लिखा है, 'बेबी, अब मुझे अपना काम करना है, मैं अपने फैंस के लिए एक लकी ड्रॉ निकालने जा रहा हूं। मैं तुम्हारे गाने के सपोर्ट में इस गाने 'दम दम' को एक ब्लॉकबस्टर और साल 2025 का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बनाने जा रहा हूं।'

 

जैकलीन को हाईकोर्ट से मिला था बड़ा झटका

वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में जैकलीन के खिलाफ 200 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग का केस रद्द करने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट ने गुरुवार, 3 जुलाई को एक्ट्रेस की वो याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें ED की एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। ईडी ने कहा है कि जैकलीन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News