Golden Globe Awards: मंगेतर Benny Blanco की सिंड्रेला बन छाईं Selena Gomez, रेड कार्पेट पर कपल ने दिए स्टाइलिश पोज

Monday, Jan 06, 2025-11:54 AM (IST)

मुंबई: फेमस सिंगर सेलेना गोमेज अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। सेलेना गोमेज हाल ही में बेनी ब्लैंको संग सगाई की थी। इंगेटमेंट के बाद सेलेना गोमेज बेनी ब्लैंको संग कपल गोल्स देती रहती हैं।

PunjabKesari

अब ये प्यारा कपल बेवर्ली हिल्टन होटल में हो रहे 2025 के गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड के रेड कार्पेट पर पहुंच कर सुर्खियां बटोर रहा है। लुक की बात करें तो पॉप स्टार क्रिस्टल ब्लू रंग ऑफ-द-शोल्डर गाउन में सिंड्रेला जैसी लगी।  

PunjabKesari


डिज़ाइन की सादगी को बैलेंस करने के लिए उनकी स्टाइलिस्ट एरिन वॉल्श ने बोल्ड एक्सेसरीज़ जोड़ीं। सेलेना ने एक शानदार डायमंड स्टेटमेंट नेकलेस पहना था जो किसी राजकुमारी के टियारा की याद दिलाता था,जो उनकी मार्कीज़ एंगेजमेंट रिंग के साथ पूरी तरह से मेल खाता था। बड़े डायमंड स्टड ने ग्लैमरस लुक को पूरा किया।

PunjabKesari

उनका मेकअप भी ऑन द प्वाइंट था जिसमें स्मोकी आईशैडो,विंग्ड आईलाइनर, लाल गाल, बहुत सारा हाइलाइटर था।

PunjabKesari


दूसरी ओर, उनके मंगेतर, बेनी ब्लैंको व्हाइट लुक में दिखे। उन्होंने आइवरी ब्लेज़र और मैचिंग निट ट्राउज़र पेयर किया था। उनकी शर्ट क्रिस्टल और मोती से ढकी थी। 

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News