पूर्व प्रेमी के सामने नए प्रेमी को लगातार किस करती रहीं यह एक्ट्रैस!

Wednesday, May 03, 2017-11:59 AM (IST)

न्यूयार्क: मेट गाला में  सेलेना गोमज़ अपने ताज़ा प्रेमी वीकेंड संग पहुंची। वीकेंड और सेलेना ने अबतक अपने रिश्ते पब्लिक कुछ नहीं बोला था। लेकिन ईवेंट के दौरान दोनों ने कई बार एक-दूसरे को किस किया जिससे उनका रिलेशनशिप स्टेटस साफ हो गया।

PunjabKesari

बता दें कि दिग्गज पॉप स्टार सेलेना के पूर्व प्रेमी जस्टिन बीबर भी ईवेंट में मौजूद थे। सेलेना को नए प्रेमी के साथ इस हाल में देखकर जस्टिन पर क्या ही बीती होगी।PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News