शबाना आज़मी ने 120 बहादुर को बताया शानदार, फरहान अख़्तर पर किया गर्व महसूस

Thursday, Nov 27, 2025-02:43 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैपी स्टूडियोज़ की वॉर एपिक 120 बहादुर आखिरकार बड़े पर्दों पर रिलीज़ हो गई है। साल की सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक, इस फिल्म को मीडिया और सेलेब्रिटीज़ दोनों से शानदार शुरुआती रिव्यू मिल रहे हैं। थिएटर में आते ही 120 बहादुर पूरे देश की सबसे बड़ी चर्चा बन गई है। ऐसे में अब जब हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है, तो मशहूर अभिनेत्री शबाना आज़मी ने भी फरहान अख्तर के प्रदर्शन की सराहना की है और साथ ही पूरी टीम को बधाई दी है।

शबाना आज़मी ने अपने सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर की एक तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा है —

"बहुत-बहुत गर्व है तुम पर @faroutakhtar। मुझे 120 बहादुर बहुत पसंद आई और तुम्हारा अभिनय ईमानदार, दिल से किया हुआ और बहुत सधा हुआ लगा। यकीन नहीं होता कि जिसने शैतान सिंह का रोल किया है, वही एक्टर जिंदगी न मिलेगी दोबारा में इमरान बना था। तुम्हें, रितेश सिधवानी को और पूरी टीम को ढेर सारी बधाई।"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18)

120 बहादुर, 13 कुमाऊँ रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की जबरदस्त बहादुरी को दिखाती है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में हुई मशहूर रेज़ांग ला की लड़ाई में हिस्सा लिया था। फरहान अख्तर इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी, की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने साथियों के साथ मिलकर भारतीय सेना के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण लड़ाइयों में से एक में हर मुश्किल के सामने डटे रहे। फिल्म के दिल में एक ही अटूट लाइन गूंजती है: "हम पीछे नहीं हटेंगे।"

यह फिल्म रजनीश 'रेज़ी' घोष ने डायरेक्ट की है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। यह एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म अब थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News