The Ba***ds of Bollywood: शाहरुख खान के लाडले की वेब सीरीज का ऐलान, किंग खान बोले-''जितना प्यार मुझे दिया उसका 50 % मेरे बेटे को दे दीजिए''
Tuesday, Feb 04, 2025-10:21 AM (IST)
मुंबई: सोमवार (3 फरवरी) को नेटफ्लिक्स ने मुंबई में एक खास इवेंट किया। इस इवेंट मेओटीटी ने अपने इस साल के स्पेशल प्रोजेक्ट का एलान किया है। इसमें सिने जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की है।मेगा इवेंट में मेगास्टार शाहरुख खान भी पहुंचे। दरअसल, इवेंट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन का पहला प्रोजेक्ट अनाउंस हुआ।
ऐसे में पूरी खान फैमिली आर्यन खान का हौंसला बढ़ाने पहुंची। लॉन्च इवेंट में, शाहरुख ने बताया कि डायरेक्शन में आर्यन खान पहला कदम रख रहे हैं। उन्होंने उनके पहले प्रोजेक्ट की घोषणा की जिसका टाइटल है- The Ba***ds of Bollywood। इस इवेंट में शाहरुख ने फैंस से खास गुजारिश भी की। शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर नेटफ्लिक्स पर आर्यन खान की सीरीज की घोषणा करते हुए दिखाई दे रहे हैं और फैंस से एक गुजारिश भी कर रहे हैं।
अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा- 'बाकी सभी लोग इसका इतना ख्याल रखते हैं मैं सिर्फ नाम का मेकर हूं। मेरी बात बहुत सरल है। ये सभी मेकर्स, निर्देशक, लेखक, प्रोडक्शन सब मुझसे बेहतर हैं। मेरे बेटे डायरेक्शन में कदम रख रहे हैं। दुनिया ने जितना प्यार मुझे दिया है, उसका 50 परसेंट भी इन्हें दे दे तो बहुत ज्यादा है।'
नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने पिछले नवंबर में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। हाल ही में, सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें आर्यन को एक सीन का निर्देशन करते हुए देखा जा सकता है।
The Ba***ds of Bollywood भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर बेस्ड सीरीज है जिसमें एक बाहरी इंसान की बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने की जर्नी है। छह-एपिसोड की सीरीज में सलमान खान, शाहरुख, रणबीर कपूर, बादशाह और बॉबी देओल के कैमियो के होने की खबरें हैं। आर्यन ने पिछले साल मई में अपनी सीरीज़ की शूटिंग पूरी की। यह इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है।