आंख की सर्जरी की खबरों के बीच बर्थडे पार्टी में मैनेजर Pooja Dadlani संग नजर आए Shah Rukh Khan, वीडियो वायरल

Thursday, Aug 01, 2024-01:35 PM (IST)

मुम्बई: बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी  फिल्मों  के साथ साथ मेडिकल ट्रीटमेंट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच वे जाने माने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के बर्थडे बैश में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने शानदार पार्टी होस्ट की थी, जिसमें कई सेलेब्स भी नजर आए। मगर सबका ध्यान शाह रुख खान ने अपनी तरफ खींचा।

PunjabKesari

दरअसल अभिनेता को लेकर  दो दिन पहले खबर थी कि वह आंख की सर्जरी के लिए विदेश रवाना होंगे। ऐसे में उन्हें पार्टी में देखकर लोग हैरान हुए। इतना ही नहीं अभिनेता की एंट्री ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इस पार्टी में किंग खान ने अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ गुपचुप पहुंचे थे। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बांद्रा के रेस्तरां में जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के आस पास काफी सुरक्षा गार्ड भी दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर अभिनेता काली टी-शर्ट, मैचिंग जैकेट और नीली डेनिम जींस पहने नजर आए। इतना ही नहीं उन्होंने आंखों पर काला चश्मा भी लगाया हुआ था। उन्हें कार में अपनी मैनेजर पूजा के साथ जाते हुए देखा गया। एक्टर की इस  कूल लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

रिपोर्ट्स के अनुसार शाह रुख की आंखों में कुछ समय से परेशानी हो रही है और वो मुंबई में इलाज कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बात नहीं बनी, जिसके चलके उन्हें यूएसएस जाना होगा। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के बर्थडे बैश में काला चश्मा लगाते देखकर उनके फैंस को यकीन हो गया है की एक्टर आँखों की समस्या से परेशान हैं।  

PunjabKesari

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाह रुख खान जल्द फिल्म द किंग में नजर आएंगे। खबर है कि इसमें सुहाना खान भी पापा के साथ पहली बार काम करती दिखाई देंगी। इसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन भी होंगे। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। 


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News