ऑफ-व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में तमन्ना भाटिया ने फैमिली और फ्रेंड्स संग मनाया बर्थडे, मृणाल-सिद्धांत चतुर्वेदी ने पार्टी में जमाया रंग
Monday, Dec 22, 2025-12:09 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने 21 दिसंबर को पूरे 36 साल की हो गई हैं। ऐसे में उन्होंने अपना 36वां बर्थडे अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसमें मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आए। एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी सामने आई हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

बर्थडे बैश के लिए तमन्ना ने ऑफ-व्हाइट रंग की स्टाइलिश ड्रेस चुनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लगीं। उन्होंने अपने बालों को खुले रखा और मिनिमल मेकअप के साथ अपना लुक पूरा किया। इस सिंपल लेकिन एलिगेंट अवतार में तमन्ना ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ मिलकर केक काटा।

इस दौरान मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक्ट्रेस संग खूब पोज दिए। वहीं, अन्य लोग भी तमन्ना पर खूब प्यार लुटाते दिखे। सभी ने मिलकर एक्ट्रेस के इस खास दिन को यादगार बना दिया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया ने अब तक कई तरह के किरदार निभाए हैं। वह ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘एक्शन’, ‘बबली बाउंसर’, ‘देवी’, ‘एंटरटेनमेंट’ और ‘चांद सा रोशन चेहरा’ जैसी फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं, जहां उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया। अब जल्द ही वह ‘वी शांताराम’ में दिखाई देंगी।

