कजिन की शादी के बीच बिगड़ी ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड की तबीयत, अस्पताल के बेड पर इस हालत में नजर आईं सबा

Wednesday, Dec 24, 2025-12:06 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के परिवार में हाल ही में खुशियों भरा माहौल देखने को मिला। उनके चचेरे भाई की शादी को लेकर पूरे रोशन परिवार ने जमकर जश्न मनाया। शादी के हर फंक्शन में परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए और डांस। हालांकि, इसी खुशी के बीच एक चिंता की खबर भी सामने आई, जब ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आजाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसी वजह से वह शादी में शामिल नहीं हो पाईं। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सेहत को लेकर अपडेट भी दिया। 

PunjabKesari

सबा आजाद की बिगड़ी सेहत

शादी के जश्न के दौरान सबा आजाद की तबीयत खराब हो गई, जिससे ऋतिक रोशन भी काफी परेशान नजर आए। बाद में सबा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया।

PunjabKesari
सबा आजाद ने देर रात इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बिस्तर पर लेटी दिखाई दे रही हैं और उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-'बाहर का खाना मत खाना, बस ऐसा न करें! बहुत हद तक मेरे भाई की शादी छूटते छूटते बची, इस नॉटी बग की वजह से।' 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

सबा आजाद की इंस्टाग्राम स्टोरी सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। फैंस और यूजर्स उनकी तबीयत को लेकर चिंता जताने लगे। कई लोगों ने कमेंट करते हुए पूछा कि आखिर अचानक उन्हें क्या हो गया, क्योंकि कुछ ही समय पहले वह शादी में डांस करती नजर आ रही थीं। कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि इस स्थिति में ऋतिक रोशन जरूर काफी टेंशन में आ गए होंगे।

PunjabKesari

 

रोशन परिवार का शादी में दिखा खास बॉन्ड

गौरतलब है कि ऋतिक रोशन हाल ही में अपने कजिन ईशान रोशन की शादी में पूरे परिवार के साथ शामिल हुए थे। इस समारोह में उनके दोनों बेटे रेहान और ऋदान भी नजर आए, जिन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर डांस किया और खूब सुर्खियां बटोरीं। ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान भी इस शादी का हिस्सा बनीं। शादी से जुड़े कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें रोशन परिवार की एकजुटता और खुशियां साफ नजर आईं।

फिलहाल, सबा आजाद की सेहत में सुधार बताया जा रहा है और फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News