20 साल की मीरा से 34 के शाहिद कपूर ने रचाई थी शादी, ऐज गैप पर बोले-''बच्चों की तरह की उसकी देखभाल''
Friday, Aug 26, 2022-12:11 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भले ही आज बी टाउन के सबसे प्यारे, रोमांटिक कपल्स में से एक हैं। लेकिन शाहिद ने जब मीरा राजपूत से अपनी शादी की घोषणा की थी तब उनके फैंस को यह बात स्वीकार करने में थोड़ा वक्त लगा था कि मीरा एक नॉन फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इतना ही नहीं ऐज गैप की वजह से भी दोनों को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। शाहिद और मीरा के बीच 14 साल का अंतर है।
अब हाल ही में शाहिद ने मीरा संग ऐज गैप पर खुलकर बात की। दरअसल,शाहिद अपनी को-स्टार कियारा आडवाणी के साथ काॅफी विद करण सीजन 7के आठवें एपिसोड में पहुंचे थे। जहां उन्होंने इस बात की।
अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा-'जब वे शादी के बंधन में बंधे, तब वह 34 साल के थे, और मीरा 20 साल की थीं। उन्हें रिश्ते को अलग तरह से देखना पड़ा। शाहिद के मुताबिक इतनी कम उम्र में मीरा दिल्ली छोड़कर उनके साथ मुंबई आ गई थीं। उन्होंने बच्चों की तरह मीरा की देखभाल की। मैं मीरा को प्रोटेक्ट करना चाहता था। '
उन्होंने आगे कहा-'कभी-कभी मुझे ऐसा लगता था कि मैं बहुत कुछ जानता हूं और मुझे लगता है कि मैं उसे बता सकता हूं कि क्या करना है और कैसे होना है। शाहिद ने आगे ये बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह उन्हें प्रोटेक्ट करना चाहते थे क्योंकि वह खुद उस जगह पर थे। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म इंड्रस्टी बहुत डराने वाला और निर्णय लेने वाला हो सकता है।'
मीरा की तारीफ करते हुए शाहिद ने कहा-'मीरा मेरे जीवन में बहुत कुछ लाती है. वह मुझे बैलेंस करती है। वह मुझे सामान्य महसूस कराती है। हमारी लाइफ में दो क्यूट बेबी हैं। ऐसे में यह हमारी खुशहाल फैमिली है।'
शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद फर्जी के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सीरीज में शाहिद के साथ विजय सेतुपति और राशि खन्ना भी नजर आएंगी।