नेटफ्लिक्स पर शाहिद कपूर स्टारर ने 20+ देशों में हासिल किया टॉप स्थान
Wednesday, Apr 09, 2025-02:54 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहिद कपूर की जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर 'देवा', जो जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, अब नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है। थिएटर में शानदार प्रदर्शन के बाद अब फिल्म ओटीटी पर भी दर्शकों की फेवरेट बन चुकी है। 'देवा' ने न सिर्फ भारत में व्यूअरशिप के मामले में बाज़ी मारी है, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 6 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में यह फिल्म लगातार दूसरे हफ्ते नेटफ्लिक्स की ग्लोबल टॉप 10 नॉन-इंग्लिश फिल्मों की लिस्ट में बनी रही, और इस दौरान इसे 4.5 मिलियन व्यूज मिले। अब तक कुल 7.3 मिलियन व्यूज के साथ, 'देवा' वर्ल्डवाइड ऑडियंस का दिल जीत रही है।
फिल्म इस वक्त नेटफ्लिक्स पर 20 देशों में ट्रेंड कर रही है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, कतर, ओमान, मॉरीशस, श्रीलंका और UAE जैसे देश शामिल हैं, जहां यह #1 पर रैंक कर रही है। ये दिखाता है कि कैसे दुनियाभर के दर्शक इस धमाकेदार एक्शन-थ्रिलर को पसंद कर रहे हैं और हर एक पल को एन्जॉय कर रहे हैं।
#Deva spends SECOND CONSECUTIVE WEEK on the Netflix Global Top 10 Non-English Films Chart in the week ending 6 April with 4.5 million views (Total: 7.3 million views).
— Cinemania (@CinemaniaIndia) April 8, 2025
The action-thriller, directed by Rosshan Andrrews, starring #ShahidKapoor, #PoojaHegde and #PavailGulati is… https://t.co/saNir4emCE pic.twitter.com/1QsCp87jgq
‘देवा’ एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर है जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आते हैं एक बागी और तेजतर्रार पुलिस अफसर के किरदार में। कहानी उसके एक हाई-स्टेक्स इन्वेस्टिगेशन में फंसने से शुरू होती है, जहां उसे न सिर्फ एक ताकतवर सिस्टम से भिड़ना पड़ता है, बल्कि अपनी निजी लड़ाइयों का भी सामना करना होता है।
फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े फीमेल लीड में नजर आती हैं, वहीं पवैल गुलाटी और कुब्रा सैत भी अहम किरदारों में हैं। डायरेक्शन की कमान संभाली है मलयालम सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर रोशन एंड्रूज़ ने। 'देवा' को सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स, उमेश बंसल और ज़ी स्टूडियोज़ ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। देवा एक स्ट्रॉन्ग स्टारकास्ट, दमदार डायरेक्शन और प्रोडक्शन क्वालिटी के साथ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है।