शाहरुख खान की आईपीएल में मुंबई टीम को लेकर बड़ी चाहत, ललित मोदी ने किया खुलासा
Sunday, Nov 24, 2024-04:05 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17 साल पूरे हो चुके हैं और अब यह टूर्नामेंट अपने 18वें सीजन की ओर बढ़ रहा है। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब से लेकर अब तक इस लीग ने क्रिकेट के प्रति लोगों का नजरिया पूरी तरह बदल दिया है। इस लीग के शुरू होते ही टीमों की बोली लगनी शुरू हो गई थी और इसमें कई बड़े बिजनेसमैन और फिल्मी हस्तियों ने अपनी टीमों को खरीदने की इच्छा जाहिर की थी। इनमें से एक प्रमुख नाम शाहरुख खान का भी था, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम खरीदी थी। अब आईपीएल 2025 के करीब आते हुए, आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने शाहरुख खान के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है।
शाहरुख खान की पहली पसंद मुंबई इंडियंस थी
ललित मोदी ने बताया कि आईपीएल के पहले सीजन में जब टीमों की बोली लग रही थी, तब शाहरुख खान की पहली पसंद मुंबई इंडियंस थी। शाहरुख खान और जूही चावला ने मिलकर कोलकाता नाइट राइडर्स को 570 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन आईपीएल की शुरुआत से पहले शाहरुख की प्राथमिक इच्छा मुंबई की टीम को खरीदने की थी। लेकिन जब मुकेश अंबानी ने मुंबई इंडियंस खरीद ली, तो शाहरुख ने 'केकेआर' को अपनी दूसरी पसंद के रूप में चुना।
ललित मोदी ने की शाहरुख खान की तारीफ
आईपीएल के पहले सीजन से अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन इसने तीन बार आईपीएल ट्रॉफी भी जीती है—2012, 2014 और 2024 में। केकेआर की इस सफलता में शाहरुख खान का अहम योगदान रहा है। आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि शाहरुख खान की मौजूदगी ने इस लीग को ग्लैमर और आकर्षण दिया। उन्होंने कहा कि शाहरुख के योगदान से आईपीएल सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं बल्कि एक बड़ी क्रांति बन गया, और उनकी टीम की सफलता ने इस खेल को और भी खास बना दिया।
केकेआर को चाहिए नया कप्तान
आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है, और अब टीम को एक नए कप्तान की तलाश है। श्रेयस अय्यर की जगह अब कौन कप्तान बनेगा, यह देखना दिलचस्प होगा। केकेआर ने रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को बनाए रखा है। इसके अलावा, केकेआर का कोचिंग स्टाफ भी अगले सीजन बदलने की संभावना है क्योंकि गौतम गंभीर, अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट अब भारतीय सीनियर टीम से जुड़ गए हैं।
आईपीएल 2025 के सीजन के लिए शाहरुख खान और उनकी टीम के लिए कई बदलाव हो सकते हैं, लेकिन यह जरूर है कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और शाहरुख खान के लिए आने वाले दिनों में एक और रोमांचक दौर इंतजार कर रहा है।