''किंग'' मूवी में शाहरूख खान से भिड़ेगे यह एक्टर, होगी जबरदस्त एंट्री
Tuesday, Jul 16, 2024-01:14 PM (IST)
मुंबई . सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 2023 में जवान और पठान जैसे सुपरहिट फिल्में दी है। उनकी आने वाली फिल्म 'किंग' में शाहरुख और सुहाना खान नजर आएंगे और फिल्म में विलन के रोल मे अभिषेक बच्चन जबरदस्त एंट्री करेंगे। यह फिल्म एक टेंटपोल एक्शन थ्रिलर भरपूर होगी। इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया जो पठान और जवान जैसी फिल्मे दे चुके है। ऐसे में वह चाहते है बाकि फिल्मों की तरह यह फिल्म सुपरहिट हो।
सूत्रों के अनुसार एक्टर अभिषेक बच्चन फिल्म में खलनायक की भूमिका में फुल-फ्लेज्ड विलेन बनेंगे और शाहरुख़ के साथ दो- दो हाथ होते दिखेंगे।वैसे मेकर्स को यकीन है,अभिषेक खलनायक की भूमिका में एक जबरदस्त छाप छोड़ेगें। उनकी फिल्म में फुल-फ्लेज्ड विलेन का रोल होगा वहीं फिल्म में सुहाना खान थिएट्रिकल डेब्यू और एक यंग लेडी का लीड रोल करेंगी।
फिल्म में शाहरुख की बेटी के कैरेक्टर को अभिषेक बच्चन ट्रेनिंग देंगे। इस फिल्म का फिलहाल प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इसकी शूटिंग जल्द ही शुरु हो सकती है। वहीं फिल्म को मेकर्स 2025 में रिलीज करने की तैयारी में है।