Shaitaan ने रिलीज किया अपने पहले सॉन्ग 'Khushiyaan Bator Lo' का पोस्टर

Tuesday, Feb 13, 2024-01:23 PM (IST)

मुंबई। अजय देवगन की अपकमिग फिल्म शैतान को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हमेशा की तरह अजय इस बार भी कुछ अलग पेश करने वाले हैं। इस फिल्म में अजय के अलावा आर माधवन,ज्योतिका सरवनन और जानकी बोदीवाला जैसी बस्तियां नजर आने वाली है। आपको बता दें कि फिल्म में आर माधवन एकदम अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। 

फिल्म का ट्रेलर तो काफी काफी जबरदस्त है और आपको एक डरावने सफर पर ले जाता है। इसी के चलते अब फिल्म का पहला गाने का पोस्टर रिलीज हुआ, जिसका नाम 'खुशियां बटोर लो' है। यह गाना जल्द ही पैनोरमा म्यूज़िक पर रिलीज़ होगा।

जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, शैतान का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा किया गया है और विकास बहल द्वारा निर्देशित है। यह 8 मार्च 2024 को नाटकीय रूप से रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

 

 


Content Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News