शकीरा ने ''Hips Don''t Lie'' साॅन्ग पर डांस कर बिखेरा हुस्न का जलवा, सिंगर ने रिक्रिएट किया अपना 20 साल पुराना गाना
Thursday, May 08, 2025-01:08 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : पॉप सिंगर शकीरा इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में वो मेट गाला 2025 में नजर आईं और उनके कई वीडियोज पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ वायरल हुए। इसी बीच शकीरा का हिट गाना 'Hips Don't Lie' एक बार फिर सुर्खियों में आया है।
'द टुनाइट शो' में दिया खास परफॉर्मेंस
शकीरा ने मशहूर कॉमेडियन जिमी फॉलन के शो 'द टुनाइट शो' के नए एपिसोड में अपने सुपरहिट गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। यह शो खासतौर पर 'हिप्स डोंट लाई' के 20 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किया गया था। शो में जैसे ही शकीरा ने डांस करना शुरू किया, पूरा स्टूडियो तालियों और हूटिंग से गूंज उठा। दर्शकों ने उनके परफॉर्मेंस को बहुत पसंद किया।
सरप्राइज एंट्री से बढ़ा शो का मज़ा
फैंस को तब और बड़ा सरप्राइज मिला जब इस गाने में उनके साथ नजर आए वायक्लेफ जीन, जो इस गाने के ऑरिजिनल वर्जन में भी उनके साथ थे। दोनों की जोड़ी ने स्टेज पर पुरानी यादें ताज़ा कर दीं।
फैंस के रिएक्शन
शकीरा का डांस देखकर फैंस भावुक हो गए। एक फैन ने लिखा- 'शकीरा अब लेजेंड बन चुकी हैं। वो हर परफॉर्मेंस में अपनी कोलंबियाई और लेबनानी पहचान को खूबसूरती से दिखाती हैं।' दूसरे ने कहा- 'जब ये गाना आया था, मैं 10 साल का था। अब इसे फिर से देखकर आंखों में आंसू आ गए।' एक और फैन ने लिखा- 'शकीरा का डांस और एनर्जी 20 साल बाद भी वैसी ही है, जैसे पहले दिन थी।'
आज भी है सुपरहिट ट्रैक
‘हिप्स डोंट लाई’ शकीरा का सबसे लोकप्रिय और सफल गाना है। यह गाना यूएस बिलबोर्ड टॉप 100 में नंबर 1 पर पहुंचा था। 55 से ज्यादा देशों में यह टॉप पोजीशन पर रहा था। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 1.5 बिलियन (1,591,082,131) से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसका रीमिक्स वर्जन भी बना है, उसे भी करोड़ों व्यूज मिले हैं।