सिंगल होने पर छलका शमिता शेट्टी का दर्द, बोलीं- आजकल सच्चा प्यार मिलना बहुत मुश्किल
Monday, Aug 11, 2025-11:08 AM (IST)

मुंबई. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के राखी स्पेशल एपिसोड में बॉलीवुड की दो बहन-भाई की जोड़ियां शामिल हुईं, जिसमें हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम के साथ और शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ शो में आईं। इन चारों ने मिलकर कपिल शर्मा के साथ जमकर मस्ती की और कई मज़ेदार बातें भी शेयर कीं। बातों-बातों में जब कपिल ने शमिता शेट्टी से उनकी शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने खुलकर जवाब दिया।
शो में कपिल ने शमिता शेट्टी से पूछा कि क्या अब भी घरवाले आप पर शादी का दबाव बनाते हैं? इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा- नहीं अब वो टाइम चला गया। अब तो मम्मी भी बोलना छोड़ चुकी हैं। तभी शिल्पा शेट्टी बीच में बोलीं- हम तो इसे बोल-बोलकर थक गए हैं। यहां तक कि इसे डेटिंग ऐप इस्तेमाल करने के लिए भी कहा, लेकिन ये सुनती ही नहीं है।"
शमिता ने आगे कहा कि आजकल सच्चा प्यार मिलना बहुत मुश्किल हो गया है। अब सच्चे रिश्ते कम ही होते हैं। इसीलिए मैं सिंगल रहना बेहतर समझती हूं।
शिल्पा अभी भी ढूंढ रही हैं बहन के लिए दूल्हा
हालांकि शिल्पा शेट्टी ने बताया कि वह अभी भी अपनी बहन शमिता के लिए सही लड़का ढूंढ रही हैं। वे चाहती हैं कि शमिता शादी कर ले और ज़िंदगी में सेटल हो जाए।
राकेश बापट से था अफेयर
गौरतलब है कि शमिता का नाम एक्टर राकेश बापट के साथ जुड़ चुका है। दोनों की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी में हुई थी और वहां से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी। कुछ समय तक दोनों रिलेशनशिप में रहे, लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया। इस खबर से उनके फैंस काफी निराश हुए थे।
शमिता का बॉलीवुड डेब्यू
शमिता शेट्टी ने साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय जैसे बड़े स्टार्स थे। इसके बाद उन्होंने ज़हर, फरेब, बेवफ़ा और कैश जैसी फिल्मों में भी काम किया। हालांकि वह अपनी बहन शिल्पा शेट्टी जितनी सफल नहीं हो पाईं।