4 साल से नहीं थी भाई से बातचीत, फिर भी रक्षाबंधन पर छलका संजय कपूर की बहन का दर्द, कहा–तुम्हारी तस्वीर के कोने में राखी बांधी

Monday, Aug 11, 2025-03:14 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने दिवंगत भाई को याद करते हुए भावुक हो गई और उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखा। यह पहला रक्षाबंधन था, जब मंधीरा ने अपने भाई संजय कपूर के बिना राखी मनाई।

पहली राखी भाई के बिना
मंधीरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अपने भाई संजय कपूर और मां रानी कपूर के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा कि इस पोस्ट को लिखने में उन्हें पूरा दिन लग गया, क्योंकि यह दिन उनके लिए बेहद भावनात्मक रहा। रक्षाबंधन के खत्म होते ही मैंने तुम्हारी तस्वीर के पास फूल रखे। मैं खुद को शांत रखने की कोशिश कर रही थी, जबकि मां रो रही थीं। वो धागा जो हमें जोड़ता है, भले ही नजर न आए, लेकिन वो हमारी यादों की तरह अटूट और मजबूत है। मैं तुम्हारे साथ बिताए हर पल को याद कर रही हूं। अब मैं तुम्हारे और पापा के सपनों की रक्षा करने की कोशिश कर रही हूं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mandhira Kapur (@mandhirakapursmith)


मंधीरा ने आगे लिखा- अगर संजय आज ज़िंदा होते, तो ज़िंदगी और हालात बिल्कुल अलग और बेहतर होते। मैंने आज तुम्हारी तस्वीर के कोने में राखी बांधी और तुम्हारे मुस्कुराते चेहरे को देर तक देखती रही। तुमने पापा की विरासत को आगे बढ़ाया और मुझे यकीन है कि अगर तुम होते तो उसे और ऊंचाइयों तक ले जाते। अब उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपने भाई की यादों और सम्मान की रक्षा करना है।

भाई से 4 साल से बात नहीं थी
मंधीरा ने यह भी बताया कि उनके और संजय के बीच पिछले 4 साल से कोई बातचीत नहीं थी। हमारे बीच एक मामूली भाई-बहन की लड़ाई थी, जो बाद में बहुत बड़ी बन गई। गुस्से और जिद की वजह से हम बात नहीं कर पाए, लेकिन इससे हमारी पुरानी यादें खत्म नहीं हो सकतीं।

बचपन की यादें और भाई की कमी
उन्होंने लिखा- हमारा बचपन बहुत सुंदर था। हम दोनों प्यारे माता-पिता के साथ बड़े हुए, देर रात बातें करना, घर से छुपकर बाहर जाना और वो बातें जो सिर्फ हमें ही समझ आती थीं। सब याद आता है। वो मेरे और मेरी बहन के लिए हमेशा एक सच्चे बड़े भाई और दोस्त थे। आज भी यकीन नहीं होता कि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन मुझे भरोसा है कि वो अब पापा के साथ हैं। एक दिन हम सब फिर मिलेंगे... लेकिन फिलहाल ये काफी नहीं है।

30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद
संजय कपूर की मौत के बाद उनकी लगभग 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। उनकी मां रानी कपूर इस मुद्दे पर अपनी बहू प्रिया सचदेव के खिलाफ खड़ी हैं। वहीं संजय की पत्नी प्रिया को सोना कॉमस्टार कंपनी में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। संजय इसी कंपनी के चेयरमैन रह चुके थे।

मौत पर मां ने जताई थी साजिश की आशंका
संजय कपूर का 12 जून को लंदन में पोलो खेलते समय हार्ट अटैक से निधन हो गया था। हालांकि, उनकी मां रानी कपूर ने इसे सामान्य मौत मानने से इनकार किया और हत्या की आशंका जताते हुए यूके पुलिस से जांच की मांग की। हालांकि, प्रिया सचदेव की तरफ से जारी की गई मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, संजय की मौत बाएं वेंट्रिकुलर हाइपरट्रॉफी और इस्केमिक हार्ट डिजीज की वजह से हुई। फिलहाल, पारिवारिक विवाद, कानूनी लड़ाई और भावनात्मक चोटों के बीच मंधीरा का यह पोस्ट सिर्फ एक बहन का अपने भाई के प्रति प्यार और गहरी यादों का प्रतीक बनकर सामने आया है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News