ट्रेलर लॉन्च इवेंट में ऊप्स मूमेंट का शिकार हुईं शनाया कपूर, टूटा ब्लाउज का स्ट्रेप तो यूं संभाली परिस्थिति
Wednesday, Jul 02, 2025-05:10 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड में एक और स्टारकिड की एंट्री होने जा रही है। संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। 1 जुलाई को इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया, जहां शनाया बेहद ग्लैमरस लुक में पहुंची थीं, लेकिन इस दौरान वो ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
डेब्यू के खास मौके पर शनाया कपूर ने येलो नेट साड़ी और ग्लैमरस कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज पहना था, जिसमें क्रिस्टल बीड्स की खूबसूरत कढ़ाई की गई। लेकिन जब वह मंच पर पहुंचीं, तभी उनका ब्लाउज स्ट्रैप अचानक टूट गया, जिससे एक ऊप्स मोमेंट की स्थिति बन गई।
हालाकिं, शनाया ने बड़े ही कॉन्फिडेंस से इस परिस्थिति को संभाला और मुस्कुराते हुए स्ट्रैप पकड़कर स्टेज किनारे हो गईं और वापस लौटते समय भी सहजता बनाए रखी। फैंस ने उनके इस प्रोफेशनल रवैये की दिल खोलकर तारीफ की।
फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की रिलीज डेट
बता दें, यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जिसमें शनाया के अपोजिट एक्टर विक्रांत मैसी नजर आएंगे।