स्टोर लॉन्च में छाया शनाया का स्टनिंग लुक, वन पीस ड्रेस में बिखेरे जलवे
Wednesday, Nov 20, 2019-02:55 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर सुर्खियों में हैं। शनाया की स्टनिंग पिक्चर्स देखकर कोई भी कह सकता है कि वो बॉलीवुड की आज की सबसे खूबसूरत हसीनाओं में से एक है। बीते मंगलवार शनाया को मुंबई के स्टोर लॉन्च में बेहद गॉर्जियस लुक में स्पॉट किया गया।
स्टोर लॉन्च के दौरान शनाया स्नेक प्रिंट ड्रेस में लाजवाब लग रही हैं। ड्रेस के ट्रांसपेरेंट नेक में शनाया के क्लीवेज भी साफ दिखाई दे रहे हैं।
मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और ओपन हेयर्स हसीना के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।
लुक को कैरी करते हुए शनाया मां महीप कपूर के साथ कन्फिडेंस में पोज दे रही हैं।
काम की बात करें तो शनाया ने अभी तक फिल्मों में एंट्री नही की, लेकिन जल्द ही वो फिल्म 'द कारगिल गर्ल' में अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगी।