शुभ विवाहः महादेव की छत्र छाया में इस एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे, मांग भरते ही खुशी से खिल उठा चेहरा
Monday, Apr 21, 2025-01:17 PM (IST)

मुंबई. भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस पूनम दुबे ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर दी है। एक्ट्रेस हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड गौरव जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। पूनम दुबे और गौरव ने साउथ इंडिया के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल आदियोगी शिव प्रतिमा, कोयंबटूर में एक पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ शादी रचाई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर कर पूनम दुबे ने कैप्शन में लिखा- महादेव जी के आशीर्वाद के साथ नई ज़िन्दगी की नई शुरुआत हो गई 🙏 आप भी अपना प्यार आशीर्वाद दीजिए 🙏❤️
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अपनी शादी में पूनम दुबे वाइन कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आईं, जिसमें वे बेहद आकर्षक लग रही थीं। वहीं, गौरव ट्रेडिशनल वेडिंग अटायर में काफी हैंडसम दिखे। इन तस्वीरों में एक फोटो खास तौर पर चर्चा का विषय बनी है, जिसमें गौरव पूनम की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं, जबकि पूनम हाथ जोड़कर बैठी हुई हैं और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।
फिल्मी सितारों से लेकर फैंस तक ने दी बधाइयाँ
पूनम दुबे को शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। आम्रपाली दुबे, प्रियंका पंडित, काजल राघवानी, समर सिंह और अरविंद अकेला कल्लू जैसे कलाकारों ने कमेंट करके उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत की शुभकामनाएं दी हैं।
हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं पूनम दुबे
बता दें, पूनम दुबे को भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार हैं।उन्होंने हम हैं जोड़ी नंबर 1, दीवाना 2, और कई हिट फिल्मों में काम किया है।