श्रीकांत बोला की बायोपिक एसआरआई में राज कुमार राव के बाद शरद केलकर की हुई एंट्री
Tuesday, Nov 22, 2022-05:15 PM (IST)

नई दिल्ली, टीम डिजिटल । श्रीकांत बोला की बायोपिक एसआरआई में राज कुमार राव के बाद शरद केलकर की भी एंट्री हो गई है। शरद इस फिल्म में राजकुमार राव और अलाया एफ के साथ नजर आएंगे। इसी कारण प्रतिभाशाली अभिनेता शरद केलकर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। हर- हर महादेव रिलीज़ होने के बाद से ही लोगों के बीच उनकी एक्टिंग का बोलबाला बना हुआ है। उनकी कलाकारी का लोहा सभी ओर माना जा रहा है। शरद के फेंस भी उनके द्वारा निभाए गए हर किरदार को पसंद करते है और अपना बेशुमार प्यार लुटाते है।
अब वे श्रीकांत बोला की महत्वाकांक्षी बॉयोपिक में नज़र आनेवाले हैं। जिसकी घोषणा शरद ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये की उन्होंने लिखा ,"Glad to be a part of Srikanth Bholla biopic titled #SRI इसके बाद से उनके फेंस काफी खुश नजर आ रहे है। दर्शको को इंतजार है कि अब वो अपने पसंदीदा एक्टर को किस रूप में देखने वाले हैं क्योंकि शरद जिस भी किरदार को निभाते हैं उसको अपना सौ प्रतिशत देते हैं।
इस फिल्म में उनका साथ राज कुमार राव , अलाया एफ और ज्योतिका देंगे । गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रेजेंट करते हैं टी-सीरीज़ फ़िल्म्स और चॉक एन चीज़ फ़िल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी की एसआरई जिसे तुषार हीरानंदन द्वारा निर्देशित किया जा रहा है और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित है।हालही में इस मुहूर्त शॉट किया गया और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।