महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे जाट एक्टर विनीत कुमार, बोले- ''जब महाकाल का बुलावा आए तो..

Tuesday, Apr 29, 2025-03:04 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह हालिया रिलीज हुई फिल्मों ‘छावा’ और ‘जाट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्मों में एक्टर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का खूब दिल जीत रहे हैं। अपनी फिल्मों की सफलता के बीच हाल ही में एक्टर उज्जैन की पावन नगरी में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और अपने अनुभव को सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Viineet Kumar Siingh (@vineet_ksofficial)

विनीत कुमार सिंह ने इंस्टाग्राम पर उज्जैन के महाकाल मंदिर से कुछ खास तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति भाव में लीन नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मैं अपने शूटिंग शेड्यूल के लिए कोटा, राजस्थान में उतरा और मुझे 2 दिन का ब्रेक मिला, जिसके बाद मैं किसी तरह महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचा। कहते हैं कि जब भी श्रीमहाकाल का बुलावा आए तो आप सभी आ जाएं। मैं इस अवसर के लिए मंदिर संगठन का आभारी हूं। जय श्रीमहाकाल! हर हर महादेव, शिव दिव्य।'

जैसे ही विनीत ने महाकाल मंदिर की तस्वीरें शेयर कीं, सोशल मीडिया पर उनके फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। लोगों ने कमेंट्स में ना केवल उनके आध्यात्मिक पक्ष की तारीफ की, बल्कि उन्हें शुभकामनाएं और सराहना भी दी।
काम की बात करें तो एक्टर इस समय एक नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो राजस्थान के कोटा में चल रही है। हालांकि उन्होंने फिल्म का नाम नहीं बताया, लेकिन उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से यह साफ हो गया कि वह शूटिंग के बीच मिले ब्रेक के बीच महाकाल के दर्शन करने पहुंच गए।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News