Bigg Boss 19 में हुई शहबाज बदेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री, बहन शहनाज गिल ने बताया क्यों हुए थे अस्पताल में भर्ती

Tuesday, Sep 09, 2025-01:39 PM (IST)

मुंबई. टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। सलमान खान के इस शो में अब पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ले चुका है। ये और कोई नहीं बल्कि बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा हैं। शुरुआत में वोटिंग की कमी की वजह से वह घर में कदम रखने से चूक गए थे, लेकिन अब आखिरकार उनकी एंट्री हो चुकी है।

SaveClip

 

प्रीमियर के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे शहबाज

वीकेंड का वार एपिसोड में शहनाज गिल अपने भाई शहबाज के साथ स्टेज पर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि प्रीमियर एपिसोड के बाद उनके भाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। शहनाज ने बताया कि शहबाज को डेंगू हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें घर में एंट्री लेने में देरी हुई।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SHEHBAZ BADESHA (@badeshashehbaz)

 

एंट्री से पहले किया धमाकेदार ऑडिशन

शहबाज की बिग बॉस हाउस में एंट्री थोड़े नाटकीय अंदाज़ में हुई। शहनाज ने सलमान खान से मजाकिया अंदाज़ में कहा कि उनके भाई का ऑडिशन लिया जाए। इसके बाद शहबाज ने स्टेज पर डांस किया और गाना भी गाया।  

SaveClip

 

शहनाज की भाई को सलाह

शो में सलमान खान ने शहनाज से पूछा कि क्या उन्होंने शहबाज को कोई खास सलाह दी है। इस पर शहनाज ने हंसते हुए कहती हैं- "मैं बस यही कहना चाहती हूं कि जैसे हो वैसे ही रहो। अपने अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं को दिखाओ, दिखावा करने की कोई ज़रूरत नहीं है।"

सलमान ने भी उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा कि शहबाज में बनावटीपन बिल्कुल भी नहीं है और यही उनकी सबसे बड़ी खासियत है।

वोटिंग में हार के कारण टली थी एंट्री

गौरतलब है कि सीजन की शुरुआत में शहबाज और मृदुल तिवारी के बीच वोटिंग प्रक्रिया करवाई गई थी। उस समय शहबाज हार गए थे और उन्हें शो का हिस्सा नहीं बनाया गया। लेकिन अब वाइल्ड कार्ड के तौर पर वह घर में दाखिल हो चुके हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News