''Singh Vs Kaur 2'' की शूटिंग से ब्रेक लेकर मां काली की शरण में पहुंची शहनाज गिल,हाथ जोड़ बोलीं- ''जय मां कलकत्ते वाली''

Thursday, Jul 03, 2025-10:53 AM (IST)

मुंबई: 'पंजाब की कैटरीना' यानि शहनाज गिल इन दिनों कोलकाता में अपनी अपकमिंग फिल्म 'Singh Vs Kaur 2' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं शूटिंग से वक्त निकालकर शहनाज मां काली की शरण में पहुंची।

PunjabKesari

इस दौरान की तस्वीरें शहनाज ने इंस्टा पर शेयर की हैं। शेयर की तस्वीर में शहनाज व्हाइट काॅर्ड सेट में नजर आ रही हैं। शहनाज ने ब्लैक दुपट्टे और  रेड कलर की माता की चुन्नरी से सिर को ढका है। माथे पर टीका और हाथ जोड़े शहनाज पोज दे रही हैं।

PunjabKesari

 तस्वीरों के साथ शहनाज ने लिखा-जय माँ काली 🙏कोलकातावाली ❤️। फैंस शहनाज की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि 'Singh Vs Kaur 2 साल 2013 में रिलीज हुई सुपरहिट पंजाबी फिल्म ‘सिंह वर्सेज कौर’ का सीक्वल है। पहली फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के अपोजिट सुरवीन चावला नजर आई थीं, लेकिन अब इसके सीक्वल में शहनाज गिल लीड एक्ट्रेस होंगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝗚𝗶𝗽𝗽𝘆 𝗚𝗿𝗲𝘄𝗮𝗹 (@gippygrewal)

इसके अलावा शहनाज के पास दो और फिल्में हैं एक पंजाबी और दूसरी हिंदी। हिंदी फिल्म का नाम 'फर्स्ट क्लास' है जिसमें वो वरुण शर्मा के साथ नजर आएंगी जिसकी डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है। वहीं  पंजाबी मूवी की बात करें तो इसका नाम 'इक कुड़ी' जो 19 सितंबर को रिलीज हो रही हैं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News