ऐसा नूर है तेरा तू चन नू वी थले सुटेंगी...सिल्वर वन-शोल्डर ड्रेस में शहनाज ने ढाया कहर, लेटेस्ट लुक से चुराया फैंस का दिल
Tuesday, May 13, 2025-04:11 PM (IST)

मुंबई: 'पंजाब की कैटरीना उर्फ शहनाज गिल सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं अपने सादगी और चुलबुले अंदाज से भी हर किसी का दिल जीत लेती हैं।शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में शहनाज ने स्टनिंग लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। तस्वीरों में शहनाज स्कल्प्टेड सिल्वर वन-शोल्डर ड्रेस में कहर ढा रही हैं। शहनाज़ गिल के इस आउटफिट में टेक्सचर्ड साटन फिनिश ने पूरे लुक को एक लक्ज़री और रॉयल शाइन दी।
ड्रेप्ड कमर और मिनी लेंथ सिल्हूट उनके किलर फिगर को फ्लाॅन्ट कर रही हैं। इस लुक में उन्होंने स्लिम स्ट्रेट हेयरस्टाइल और सॉफ्ट ग्लैम मेकअप के साथ बेहद एलिगेंट और ग्रेसफुल अंदाज दिखाया है।
शहनाज़ गिल का मेकअप मिनिमल लेकिन ग्लोइंग था जो उनकी नेचुरल ब्यूटी को दिखा रहा था।शहनाज ने लुक एक ड्यूई बेस,हल्का ब्लश किए गाल,और न्यूड-पिंक लिपस्टिक के साथ पूरा किया। शहनाज़ ने हेयर्स को साइड पार्ट के साथ लो पोनीटेल में स्टाइल किया गया है।
फैंस शहनाज की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो शहनाज गिल इन दिनों अपनी एक अपकमिंग पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। सेट से कई बार फोटोज भी शेयर करती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्म ‘सब फर्स्ट क्लास’ में नजर आने वाले हैं। इसमें वो वरुण शर्मा के साथ दिखेंगी।