शेखर कपूर की "व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट" को ब्रिटिश फ़िल्म अवॉर्ड्स में 9 श्रेणियों में किया नॉमिनेट

Tuesday, Jun 13, 2023-05:56 PM (IST)

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। शेखर कपूर विश्व प्रसिद्ध निर्देशक हैं। उन्होंने अनगिनत फिल्में बनाई हैं जिन्हें दर्शकों की ओर से कल्ट स्टेटस प्राप्त हुआ है। "व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट" यूके, यूएसए और इंडिया में रिलीज़ हुई, जिसे विश्व स्तर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। 

इस सप्ताह के शुरुआत में ब्रिटिश नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हुई है, जिसमें शेखर कपूर की इस फ़िल्म को एक या दो नहीं बल्कि 9 नॉमिनेशंस मिले हैं। जिसमें बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी शामिल हैं।

खबरें यह भी हैं कि शेखर कपूर साल 1983 में आई अपनी कल्ट फ़िल्म "मासूम" का सीक्वल बना रहे हैं। जिसका नाम "मासूम... द न्यू जनरेशन" रखा गया है। 

शेखर कपूर ने हिंदी सिनेमा तक ही अपने आपको सीमित नहीं रखा बल्कि इंटरनेशनल स्टेज पर फ़िल्म "एलिज़ाबेथ" और "एलिज़ाबेथ: द गोल्डन ऐज विनिंग" का निर्माण करके अपनी कला का विस्तार किया है। जिसने ऑस्कर अवार्ड्स अपने नाम किये। मैनस्ट्रीम सिनेमा द्वारा खोजे जाने से पहले शेखर ने केट ब्लैंचेट, एडी रेडमायने और हीथ लेजर जैसे कलाकारों के साथ काम किया।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News