शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने खरीदी चमचमाती कार, बेटे संग घर के बाहर टेस्ट ड्राइव करते आए नजर

Thursday, Aug 01, 2024-04:52 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहते हैं। पिछले कुछ सालों में वह कानूनी विवादों को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। वहीं, अब एक बार फिर वह खबरों में आ गए हैं, लेकिन इस बार किसी विवादों के कारण नहीं, बल्कि उन्होंने एक बेशकीमती कार खरीदी है। राज की नई कार की कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है और उनकी इस कार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

राज कुंद्रा नई लोटस इलेट्रे कार के मालिक बने हैं। यह एक ग्रीन कलर की बेहद शानदार कार है। वीडियो में राज अपने बेटे संग जुहू घर के बाहर टेस्ट ड्राइव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह अपनी गाड़ी से पूरे रौहब के साथ बाहर निकलते हैं और फिर बेटे के साथ घर के अंदर जाते हैं।

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bollywood News & Updates (@bollywoodcouch)

ब्रांड की वेबसाइट के मुताबिक, राज के नई लोटस इलेट्रे की कीमत 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 2.99 करोड़ रुपये है। इससे पहले भी राज के पास कई लग्जरी कारें हैं।

 

बता दें, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक जाने माने बिजनेसमैन हैं। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल फिल्म यूटी 69 से फिल्मों में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस अपने पति की पहली फिल्म की खूब सराहना करती नजर आई थीं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News