नए साल से पहले फैमिली वेकेशन पर निकलीं ‘दृश्यम’ एक्ट्रेस श्रेया सरन, एयरपोर्ट पर पति-बेटी संग दिख प्यारी बॉन्डिंग
Wednesday, Dec 31, 2025-01:03 PM (IST)
मुंबई. नए साल के जश्न से पहले कई सेलेब्स फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने निकल चुके हैं और इसी कड़ी में श्रेया सरन भी वेकेशन के लिए रवाना हो गई हैं। एयरपोर्ट पर वह अपने पति और नन्ही बेटी के साथ नजर आईं, जिनकी तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इस दौरान एक्ट्रेस का सादा लेकिन स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला, जो लोगों का खूब दिल जीत रहा है।

एयरपोर्ट पर श्रेया अपनी बेटी को गोद में संभालती और उस पर प्यार लुटाती दिखीं। मां-बेटी का यह क्यूट मोमेंट फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

हालांकि, उनकी बेटी कैमरे से थोड़ा बचती नजर आई और पैपराजी के लिए पोज नहीं दिए, लेकिन इसके बावजूद भी फैमिली की बॉन्डिंग साफ झलकी।

इस दौरान श्रेया, उनके पति और बेटी तीनों ही एयरपोर्ट पर कैजुअल और कंफर्टेबल लुक में नजर आए।

हैप्पी फैमिली की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फिलहाल एक्ट्रेस ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह वेकेशन के लिए किस जगह जा रही हैं।

गौरतलब है कि श्रेया सरन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के साथ बिताए पलों की झलकियां शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। नए साल से पहले उनका यह फैमिली ट्रिप भी चर्चा में बना हुआ है।
