शिल्पा शेट्टी के बच्चों का भाईदूजः आरती उतार समीषा ने भाई को लगाया तिलक, उपहार में वियान ने बहना को दिया खूबसूरत फूल
Thursday, Oct 27, 2022-04:22 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 27 अक्टूबर को देश भर में भाई दूज का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है। बहनें भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनकी सलामती की दुआ मांग रही हैं। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज और उनके किड्स भी ये फेस्टिवल सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने बच्चों का भाईदूज सेलिब्रेट करते का वीडियो शेयर किया, जो सबका दिल जीत रहा है।
शिल्पा शेट्टी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस की बेटी समीषा अपने हाथों में पूजा का थाल लिए भाई वियान की आरती उतारती हैं और फिर शिल्पा उसे भाई को तिलक लगाने को कहती हैं। तिलक लगाने के बाद वह अपने भाई को मिठाई खिलाती हैं और फिर वियान अपनी बहना को हाथों में फूल देता है। इस प्यारे से वीडियो को शेयर कर शिल्पा ने कैप्शन में लिखा- ''भाई-बहन की यारी..
होती है सबसे प्यारी। Happy Bhai Dooj to all!''
शिल्पा के बच्चों का भाई दूज सेलिब्रेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस को खूब पसंद आ रहा है।