पिता राज कुंद्रा को बेल मिलते ही बेटे वियान का पोस्ट-''जीवन भगवान गणेश की सूंड जितना परेशानी उनके चूहे जितनी छोटी''

Tuesday, Sep 21, 2021-11:31 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें अपलोड करने के मामले में 19 जुलाई को क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया था। 2 महीने तक जेल की हवा खाने के बाद अब राज कुंद्रा को  50000 रुपए के मुचलके पर जमानत मिल गई है।

PunjabKesari

18 सितंबर को राज ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर करते हुए कहा था कि उन्हें 'बलि का बकरा' बनाया जा रहा है।इससे पहले राज की कई बार जमानत याचिका खारिज हो चुकी थी। वहीं आज यानि 21 सितंबर को राज कुंद्रा जेल से रिहा हो जाएंगे।

PunjabKesari

राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वहीं अब पिता को बेल मिलने की खबर पर बेटे वियान राज कुंद्रा का भी रिएक्श सामने आया है। वियान ने गणेश चतुर्थी के दौरान की तस्वीर शेयर की।

PunjabKesari

इस तस्वीर में वियान मां शिल्पा और छोटी बहन समीषा के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने बैठे हैं। तस्वीर में तीनों मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ वियान ने लिखा-'जीवन भगवान गणेश की सूंड जितना, परेशानी उनके चूहे जितनी छोटी, मोदक के समान मधुर क्षण। गणपति बप्पा मोरया!'

PunjabKesari

शिल्पा ने दिया ऐसा रिएक्शन

वहीं पति राज को जमानत मिलने की खबर सामने आने के साथ शिल्पा ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया।  शिल्पा का ये कोट सीधे-सीधे उनकी परिस्थिति की और इशारा कर रही है।शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शाम के वक्त में  इंद्रधनुष की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-इंद्रधनुष का अस्तित्व ये बताने के लिए है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं। 

PunjabKesari

ये कहना गलत नहीं होगा कि शिल्पा के लिए आज का दिन बहुत खास है क्योंकि उनकी बहन जहां बिग बॉस ओटीटी खत्म करके लौट आईं हैं तो वहीं राज कुंद्रा भी घर वापस आ गए हैं।

PunjabKesari

वैष्णो मां के दर्शन के लिए गईं थीं शिल्पा

हाल ही में शिल्पा शेट्टी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गई थीं, जहां उन्होंने पैदल चढ़ाई की और माता का आशीर्वाद लिया। इसी दिन मुंबई की क्राइम ब्रांच टीम ने अदालत के सामने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रायन थोर्प के खिलाफ 1500 पन्नों की चार्टशीट दाखिल की थी। शिल्पा की इस यात्रा को राज की रिहाई से जोड़कर देखा जा रहा था।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News