'शिरडी के साईं बाबा' फेम सुधीर दलवी की हालत नाजुक, इलाज के लिए नहीं पैसे, परिवार ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार
Thursday, Oct 30, 2025-11:07 AM (IST)
मुंबई. फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' से पॉपुलर हुए सुधीर दलवी की हालत इस वक्त बेहद नाजुक है। एक्टर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, लेकिन अब उनके परिवार वालों के पास एक्टर के इलाज के लिए पैसे नहीं है। ऐसे में उन्होंने सुधीर के इलाज के लिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें बताया गया कि 'शिरडी के साईं बाबा' फेम एक्टर सुधीर दलवी की हालत बहुत गंभीर है। उन्हें 8 अक्टूबर को ही मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था।वायरल भयानी की रिपोर्ट में मूवी टॉकीज का हवाला देते हुए बताया गया कि एक्टर सेप्सिस नाम के जानलेवा इंफेक्शन से जंग लड़ रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के इलाज में अब तक 10 लाख रुपए का खर्चा हो चुका है और आगे के इलाज के लिए सुधीर की फैमिली के पास पैसे नही हैं। ऐसे में उन्होंने लोगों से 15 लाख रुपए के आर्थिक मदद की अपील की है। परिवार ने बैंक डिटेल्स शेयर करते हुए उनके फैंस और फिल्मी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से मदद की गुहार लगाई है।

सुधीर दलवी का करियर
बता दें, सुधीर दलवी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं। वो अपने करियर में कई फेमस फिल्मों और हिट टीवी शोज में नजर आ चुके हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्हें 1977 में मनोज कुमार की 'शिरडी के साईं बाबा' फिल्म से मिली। इसके अलावा, सुधीर को रामायण में गुरु वशिष्ठ के रोल में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल 'विष्णु पुराण' में ब्रह्मा और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी के ससुर गोवर्धन वीरानी का भी किरदार निभाया है। अपने करियर में वह अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।
