दोस्त एम सी स्टैन की जीत पर शिव ठाकरे का बयान, बोले- ''कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होती है, जो हम शिद्दत...
Monday, Feb 13, 2023-10:58 AM (IST)
मुंबई. दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद 'बिग बॉस 16' खत्म हो चुका है। एम सी स्टैन ने ट्रॉफी अपने नाम की और शिव ठाकरे रनरअप रहे। ग्रैंड फिनाले में दोनों दोस्तों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। एम सी स्टैन के विनर बनने के बाद शिव ठाकरे ने मीडिया से बात की है।
शिव ठाकरे ने कहा- 'जो होना था वह हो गया। ट्रॉफी मेरी मंडली में गई है और मेरे दोस्त एमसी स्टैन के हाथ में गई है। मैं इस बात को लेकर खुश हूं और इसके साथ ही इसके लिए भी कि मैं आखिरी दिन तक विजेता बनने की होड़ में वहां बना रहा था। जो चीज मैंने शिद्दत से की है वह मुझे मिली भी है। मुझे भी सराहा गया है। जिस चीज के लिए मैं वहां गया था वह लेकर आया हूं।'
शिव ठाकरे ने आगे कहा- 'कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होती है, जो हम शिद्दत से खेलते हैं। लेकिन कभी कुछ चीज अच्छे के लए भी होती है। ताकि आपके अंदर आगे जाने की भूख कम न हो और मेरी भूख बढ़ गई है। आगे जो दरवाजा खुला होगा मैं और भी शो करूंगा, मैं सबकुछ शिद्दत से करूंगा। कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं, जो लोग मुझसे जुड़े हैं वे खुश हैं। उम्मीद है, मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा, जो मेरे साथ खड़े हैं। मैं उन लोगों को उनके सपने हासिल करने में किसी न किसी तरह से उनकी मदद जरूर करूंगा।'
इसके अलावा शिव ठाकरे ने एमसी स्टैन, अब्दु रोजिक, निमृत कौर अहलूवालिया, साजिद खान और सुम्बुल तौकीर के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए कहा- 'भाई, वह सब अलग ही है। हमने एक साथ बहुत मजे किए। इस घर में आपको समय नहीं मिलता क्योंकि आप इतने नकारात्मक वातावरण में रहते हो कि इसमें इतनी मस्ती हो न बहुत मुश्किल होता है। अगर मस्ती हो तो 100 दिन कैसे निकलते हैं आपको पता ही नहीं चलता। बहुत परेशानी होती है, कोई डिप्रेशन में चला जाता है, किसी को घर जाना होता है। इन सब में भी हम बहुत मजे करके आए हैं। उस बॉन्ड को कितने लोगों ने तोड़ने की कोशिश की थी।'