शिवांगी जोशी ने शेयर की बहन की शादी की तस्वीरें, जूते चुराई की रस्म से लेकर दुल्हन बन मंडप में जाती छोटी बहन के साथ दिखा इमोशनल पल
Thursday, Oct 09, 2025-01:25 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की छोटी बहन शीतल हाल ही में दुल्हनिया बनी। अब शिवांगी ने बहन शीतल की शादी की शानदार तस्वीरेंअपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शिवांगी अपनी बहन शीतल की नई शुरुआत के लिए बेहद खुश नजर आईं, तो वहीं कई तस्वीरों में वह बहन के दूर जाने से इमोशनल भी दिखीं।
सामने आई तस्वीरों में शिवांगी पिंक कलर के लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं शिवांगी की बहन लाल दुल्हन के जोड़े में बहुत प्यारी दिख रही हैं।
किसी तस्वीर में शिवांगी बेहद खुश नजर आईं, तो किसी तस्वीर में शिवांगी अपने पिता के गले लगे दिखाई दीं। इन खुशी और इमोशनल पलों के साथ शिवांगी ने कैप्शन में लिखा- 'एक ऐसा दिन जिसे हमारा दिल हमेशा अपने दिलों में संजोए रखेगा— प्यार, आंसू और अनगिनत यादें। आज भी एक सपने जैसा लगता है। हमारा दिल बहुत भरा हुआ है।'
बता दें कि शिवांगी ने 2013 में 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। लेकिन शिवांगी को असली पहचान टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली है।
इस सीरियल में शिवांगी ने दोहरी भूमिकाएं निभाई हैं। शिवांगी ने इस सीरियल में नायरा सिंघानिया गोयनका और सीरत शेखावत गोयनका की भूमिका निभाई है।