Akshay Kumar की ''भूत बंगला'' की शूटिंग शुरू, जयपुर रवाना होंगे एक्टर
Sunday, Jan 05, 2025-11:13 AM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग इस रविवार से शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार एक बार फिर निर्देशक प्रियदर्शन के साथ मिलकर काम करेंगे। प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी पहले भी कई हिट फिल्में जैसे 'हेरा फेरी', 'भूल भुलैया', 'ग़रम मसाला' और अन्य फिल्मों में साथ काम कर चुकी है।
फिल्म की शूटिंग पहले मुंबई में हुई थी, और अब टीम जयपुर में शूटिंग करने के लिए जा रही है। जयपुर में फिल्म के अगले हिस्से की शूटिंग होगी, जो कि एक भूतिया हाउस के कथानक पर आधारित है, लेकिन इसमें कॉमेडी का भी तड़का होगा।
'भूत बंगला' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें डर और हंसी का बेहतरीन तड़का देखने को मिलेगा। अक्षय कुमार, जो अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं, इस फिल्म में अपने अद्भुत अभिनय से दर्शकों को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर करेंगे। वहीं, प्रियदर्शन के निर्देशन से फिल्म में एक नया और दिलचस्प मोड़ आएगा।
फिल्म का जयपुर शेड्यूल खास है, क्योंकि इसमें जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर शूटिंग की जाएगी, जो फिल्म को एक सांस्कृतिक और खूबसूरत बैकग्राउंड देगा।
‘भूत बंगला’ का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं, जबकि फिल्म को शोभा कपूर और एकता आर. कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म के सह-निर्माताओं में फाराह शेख और वेदांत बाली शामिल हैं। फिल्म की कहानी आकाश ए. कौरिशिक ने लिखी है और पटकथा रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने मिलकर लिखी है। फिल्म के संवाद भी रोहन शंकर ने लिखे हैं।
'भूत बंगला' 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय निकालकर अपने परिवार के साथ जयपुर में न्यू ईयर मनाया। वह अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटे आरव और बेटी नितारा के साथ जयपुर गए थे। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अपने परिवार के साथ Jhalana Leopard Safari में प्रकृति के बीच मजे करते हुए नजर आ रहे हैं।
अक्षय ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना का 51वां जन्मदिन 29 दिसंबर को खास तरीके से मनाया और इस मौके पर एक प्यारी सी इंस्टाग्राम पोस्ट भी की थी, जिसमें उन्होंने ट्विंकल की दो अलग-अलग व्यक्तित्वों को दर्शाने की कोशिश की थी।