''खुद सॉरी कहेगा ब्रिटिश साम्राज्य'', जनरल डायर की परपोती के बयान पर अक्षय कुमार ने दिया मुंह तोड़ जवाब
Tuesday, Apr 15, 2025-01:25 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म 'केसरी 2' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह फिल्म गुड फ्राइडे, 18 अप्रैल को रिलीज होगी। 'केसरी 2' का विषय बेहद गंभीर और ऐतिहासिक है, क्योंकि यह फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। फिल्म में कोर्ट रूम ड्रामा, इतिहास की सच्चाई और असली घटनाओं को दिखाने की कोशिश की गई है। निर्देशक करण जौहर और पूरी टीम इस फिल्म को लेकर काफी प्रमोशन कर रही है।
जलियांवाला बाग हत्याकांड: क्या था इतिहास?
13 अप्रैल, 1919 को ब्रिटिश अफसर जनरल डायर ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में निहत्थे भारतीयों की एक सभा पर बिना चेतावनी गोलियां चलवा दी थीं, जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अब इसी घटना को 'Kesari 2' में सच्चाई के साथ पर्दे पर लाया जा रहा है।
अक्षय कुमार का करारा जवाब
प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार अमृतसर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेम्पल) में माथा टेका। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने जनरल डायर की परपोती कैरोलीन डायर के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। अक्षय ने कहा, 'एक दिन आएगा जब ब्रिटिश साम्राज्य खुद 'सॉरी' कहेगा। उन्हें एहसास होगा कि उनके पूर्वजों ने कितना भयानक अपराध किया था। जनरल डायर की परपोती आज भी हमें लुटेरा कहती हैं... ये फिल्म उसी का जवाब है। उम्मीद करता हूं कि वो भी ये फिल्म देखें और समझें कि उनके परदादा ने क्या किया था।'
क्या कहा था जनरल डायर की परपोती ने?
जनरल डायर की परपोती कैरोलीन डायर ने हाल ही में एक वीडियो में बयान दिया था कि जलियांवाला बाग में इकट्ठे हुए भारतीय 'लुटेरे' थे। उन्होंने अपने दादाजी को सम्माननीय व्यक्ति बताया और यह भी कहा कि भारतीय उन्हें पसंद करते थे। इतना ही नहीं, उन्होंने पीड़ित परिवारों से कहा था कि, 'इतिहास को इतिहास की तरह स्वीकार करो, इसमें कुछ नहीं किया जा सकता।
करण जौहर का फूटा गुस्सा
कैरोलीन के इस बयान पर फिल्म के निर्माता करण जौहर का भी गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'वो किसी भ्रम में जी रही हैं। उनकी बातों से मेरा खून खौल गया। उन्होंने जो कहा, वो इतिहास का अपमान है। इस फिल्म के जरिए हम सच्चाई सामने लाएंगे।'
लोगों को 'केसरी 2' से क्या है उम्मीदें?
फिल्म 'केसरी 2' सिर्फ एक ऐतिहासिक फिल्म नहीं बल्कि भारत के दर्दनाक इतिहास की एक झलक है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे निर्दोष लोगों पर निर्दयता से गोलियां चलाई गईं और कैसे भारत ने उस पीड़ा को सहा। करण जौहर की टीम ने दावा किया है कि यह फिल्म न केवल सच्चाई दिखाएगी, बल्कि दुनिया को सोचने पर मजबूर कर देगी।