Karwa Chauth 2025: टीवी की ''प्रीता'' ने हाथों में सजाई पिया के नाम की मेहंदी, गर्ल-गैंग संग यूं एंजाॅय की प्री-करवाचौथ सेलिब्रेशन
Thursday, Oct 09, 2025-11:32 AM (IST)

मुंबई: 10 अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। आम जनता के साथ टीवी की हसीनाएं भी ये त्योहार मनाने वाली हैं। करवा चौथ के पहले श्रद्धा आर्या ने अपने पति के नाम मेहंदी लगाई और इस फंक्शन में काफी एंजॉय किया।
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ मेंहदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।येलो स्लीव्लेस सूट में टीवी की 'प्रीता' खूबसूरत लग रही है। कररवा चौथ के पहले मेंहदी फंक्शन एंजॉय करते हुए क्लाउडिया सिएसला की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर लाइमलाइट अपने नाम कर रही हैं।
Karwa Chauth 2025: टीवी की 'प्रीता' ने हाथों में सजाई पिया के नाम की मेहंदी, गर्ल-गैंग संग यूं एंजाॅय की प्री-करवाचौथ सेलिब्रेशन #ShraddhaArya #PreKarwaChauthCelebrations #KarwaChauth2025 #BollywoodNews #TelevisionNews pic.twitter.com/4Njr0kR6sb
— Tadka Bollywood (@Onlinetadka) October 9, 2025
इतना ही नहीं श्रद्धा ने अपनी गर्लगैंग के साथ भी खूब मस्ती की। एक्ट्रेस ने अपनी सहेलियों के साथ वायरल सॉन्ग 'ठुमक ठुमक' गाते हुए ये वीडियो बनाया है। सभी सहेलियां आपस में काफी एंजॉय कर रही हैं।