Tamannaah Bhatia की खूबसूरती ने जीता Shraddha का दिल कहा- 'इतनी हसीन स्त्री, देखी नहीं कभी'

Thursday, Jul 25, 2024-07:05 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस Shraddha की  हॉरर कॉमेडी फिल्म 'Stree 2' चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया था। 'Stree' के सीक्वल 'Stree 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और हाल ही में Stree 2 का पहला गाना 'आज की रात' आ गया है। यह गाना Tamannaah पर फिल्माया गया है। 'Stree 2'  सॉन्ग रिलीज के मौके पर दोनों एक्ट्रेसेस बला की खूबसूरत बनकर पहुंचीं। 

PunjabKesari

  हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान Tamannaah Bhatia की खूबसूरती ने खीचा। वह हर इवेंट के हिसाब से अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं, वहीं  फिल्म स्त्री 2 गाने  के लांच पर Tamannaah  लाल साड़ी पहनकर पहुंचीं, तो हर कोई उनके हुस्न का कायल हो गया। उन्हें देख फिल्म की हीरोइन Shraddha भी मंत्रमुग्ध हो गई और इस दौरान को Tamannaah गुलाब का फूल दिया और एक्ट्रेस की तारीफ में कहा "इतनी हसीन स्त्री, देखी नहीं कभी।" 

PunjabKesari

Tamannaah Bhatia अपने स्टाइल के चलते अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसलिए हसीना जहां भी जाती हैं, हर इवेंट के हिसाब से अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। वहीं, इन दिनों हसीना ने फिल्म 'स्त्री 2' के गाने 'आज की रात' में डांस कर लोगों का दिल जीत लिया है। जिसमें हसीना की अदाएं कमाल की हैं। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

Tamannaah के अगर आउटफिट की बात करे, तो एक्ट्रेस ने इवेंट के लिए तोरानी की साड़ी को चुना।  जिसे उन्होंने इतने स्टाइलिश तरीके से पहना था कि वह कुर्सी पर बैठे हुए, महारानी से कम नहीं लग रही है।  जानकारी के अनुसार कॉरसेट स्टाइल ब्लाउज की कीमत 46,500 रुपये और साड़ी की 79,500 रुपये है। वह साड़ी पहन कर महारानी लुक में लगी वहीं उनकी तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही है।  


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News