Ind vs Eng: पत्नी ट्विंकल खन्ना संग लॉर्ड्स टेस्ट देखने पहुंचे अक्षय कुमार, एक साथ कपल ने उठाया मैच का लुत्फ

Tuesday, Jul 15, 2025-10:58 AM (IST)

मुंबई.लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मुकाबला अब अपने अंतिम दिन में प्रवेश कर चुका है। मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर है और फिलहाल मेज़बान इंग्लैंड की पकड़ मजबूत दिख रही है। दोनों टीमें जीत के लिए पूरा दम लगा रही हैं, ऐसे में फैंस का उत्साह भी चरम पर पहुंच गया है। वहीं, अब इस बेहद अहम मैच को देखने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ लॉर्ड्स स्टेडियम पहुंचें, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

PunjabKesari

मैच देखने पहुंचे अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को एक साथ स्टेडियम में बैठे टीम इंडिया का समर्थन करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान अक्षय को स्टाइलिश दाढ़ी और सनग्लासेज में देखा जा सकता है, वहीं ट्विंकल भी बेहद ग्रेसफुल अंदाज़ में नज़र आ रही हैं।

PunjabKesari


कुछ तस्वीरों में अक्षय कुमार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच और मौजूदा कमेंटेटर रवि शास्त्री के साथ बातचीत करते भी नजर आ रहे हैं। दोनों की ये मुलाकात क्रिकेट प्रेमियों और बॉलीवुड फैंस के लिए एक खास पल बन गई। मैच के दौरान अक्षय और ट्विंकल पूरे जोश के साथ भारतीय टीम की हौसला अफज़ाई करते दिखे।

PunjabKesari

 

यह पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार क्रिकेट स्टेडियम में नजर आए हों। उन्हें अक्सर इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए देखा गया है। 


साल 2025 में अक्षय कुमार की फिल्मों की लाइनअप भी खासा दिलचस्प है। 


काम की बात करें तो इस साल अक्षय कुमार की तीन फिल्में 'स्काई फोर्स', 'केसरी चैप्टर 2' और 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और तीनों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। अब फैंस को उनकी अगली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का इंतजार है, जो 2 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News