Video: लंदन की सड़कों पर टहलने निकले अक्षय को फैन ने चोरी छुपके की कैमरे में कैद करने की कोशिश, एक्टर का भड़का गुस्सा
Monday, Jul 21, 2025-02:25 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की सफलता के बाद इन दिनों लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं, लेकिन उनकी यह ट्रिप एक अजीबोगरीब घटना की वजह से चर्चा में आ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन ने बिना पूछे अक्षय का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिससे एक्टर नाराज हो गए और अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आए।
यह घटना लंदन की सड़कों पर उस वक्त घटी जब अक्षय कुमार टहलने निकले थे। इस दौरान उन्होंने कैजुअल ग्रे कलर की टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखे थे और एकदम कैजुअल मूड में दिख रहे थे। इसी दौरान एक फैन ने उन्हें पहचान लिया और बिना कुछ कहे अपना मोबाइल फोन निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। शुरुआत में अक्षय ने उसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब वह फैन कैमरा लेकर उनके बेहद करीब आ गया, तो अक्षय का धैर्य टूट गया।
अक्षय ने दिखाई नाराजगी
वीडियो में साफ नजर आता है कि अक्षय कुमार अचानक फैन की ओर मुड़ते हैं और उसे ऐसा करने से रोकते हैं। वह न सिर्फ उसे टोकते हैं बल्कि उसके हाथ से फोन छीनने की कोशिश भी करते हैं। उस वक्त एक्टर के चेहरे पर नाराजगी साफ दिख रही थी। हालांकि, कुछ ही पलों में उन्होंने अपने गुस्से पर काबू पाया और फैन से बात की। बाद में उसी फैन के साथ उन्होंने स्माइल करते हुए सेल्फी भी खिंचवाई।
यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।