पेरेंट्स के तलाक पर छलका श्रुति हासन का दर्द, बोलीं- मेरी लाइफ में सब कुछ बदल गया था, ये एक बुरा फैसला होता है

Friday, Dec 27, 2024-04:51 PM (IST)

मुंबई. श्रुति हासन बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही मे एक्ट्रेस ने अपने पेरेंट्स कमल हासन और सारिका के तलाक को लेकर बात की और बताया कि कैसे उनके पेरेंट्स के डिवोर्स ने बाद उन्हें फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होने का मतलब समझ आया था। 
 हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत में श्रुति हासन ने कहा- मैं एक बहुत ही खूबसूरत परिवार में पैदा हुई। मुझे इंटेलीजेंट पेरेंट्स मिले और भगवान की कृपा से सभी फैसिलिटी मिली, लेकिन मैंने इसकी दूसरी साइड भी देखी है। जब मेरे माता-पिता अलग हुए थे, तो मेरी लाइफ में सब कुछ बदल गया था।


एक्ट्रेस ने कहा- ‘पेरेंट्स के अलग होने के बाद ही मुझे फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होने का मतलब समझ आया था। उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि हर किसी को आर्थिक रूप से स्वतंत्र क्यों होना चाहिए। जब मैंने अपनी मां को देखा तो लगा कि एक बेटी होने के नाते मुझे आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना चाहिए। कोई भी फैसला लेना काफी मुश्किल होता है, लेकिन उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है, जब आप किसी पर डिपेंड होते हैं।’

 

श्रुति ने कहा कि तलाक काफी बुरा फैसला होता है। न केवल बच्चे बल्कि पेरेंट्स भी यह दर्द महसूस करते हैं। हालांकि, अब चीजे काफी नॉर्मल हो गई हैं। अभी भी ऐसे कई घर हैं, जहां समाज की खातिर माता-पिता एक साथ रहते हैं। यह ज्यादा खराब होता है क्योंकि दोनों के मन में दर्द छुपा होता है।


बता दें, कमल हासन और सारिका साल 1988 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की पहली मुलाकात 1984 में फिल्म ‘राज तिलक’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। पहले दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने शादी कर ली। हालांकि शादी से दो साल पहले ही सारिका ने बेटी श्रुति को जन्म दिया था। शादी से पहले वो कमल हासन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। फिर कमल और सारिका का साल 2004 में तलाक हो गया था। दोनों की बेटियां श्रुति और अक्षरा हासन हैं।   

PunjabKesari

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News