पूरी रात जेल काटने के बाद घर पहुंचे अल्लू अर्जुन, रिहा होते ही बोले- ''कानून पर मेरा विश्वास है और मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं''
Saturday, Dec 14, 2024-11:12 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को कल सिनेमा हाल में हुई भगदड़ में महिला के मौत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। एक्टर की गिरफ्तारी से उनके चाहने वाले काफी परेशान हो गए थे, परंतु कागजी कार्यवाही पूरी न हो पाने के कारण अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के सेंट्रल जेल में रात काटनी पड़ी। वहीं, रात भर जेल में बिताने के बाद एक्टर शनिवार सुबह अपने घर पहुंचे गए हैं। जेल से रिहा होने के बाद अल्लू ने अपनी गिरफ्तारी पर पहली बार अपनी चुप्पी भी तोड़ी है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन खुद की कार में बैठकर जेल से बाहर निकले और अपने घर पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर उनके घर के सामने पुलिस बल को तैनात किया गया था। वहीं, अल्लू ने सुरक्षा के बीच गाड़ी से उतरकर हाथ जोड़कर भीड़ का अभिवादन किया और अपने तमाम फैंस को धन्यवाद दिया। घटना पर पहली बार बोलते हुए उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा, 'ये घटना बेहद दुखद है। मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं।'#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun released from jail.
— ANI (@ANI) December 14, 2024
He was taken to Chanchalguda Central Jail yesterday after a Court sent him to a 14-day remand. Later, he was granted interim bail by Telangana High Court on a personal bond of Rs 50,000. pic.twitter.com/Xqu3KpBAt6
"Thanks to all who supported me": Allu Arjun expresses gratitude after bail in Sandhya theatre case
— ANI Digital (@ani_digital) December 14, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/Cs7CJ9YqBy#AlluArjun #SandhyaTheatre #AlluArjunArrest pic.twitter.com/Y0XPsx142S
साथ ही उन्होंने आगे कहा, 'मैं परिवार की हर तरह से मदद करूंगा। मैं सभी का धन्यवाद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि ऐसा किसी के साथ न हो। कानून पर मेरा विश्वास है और मैं हमेशा फैंस के प्यार का आभारी रहूंगा।'
बता दें कि अल्लू अर्जुन को 14 दिन की रिमांड पर लिया गया था लेकिन हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद वो राहत की सांस ले पाए हैं। जहां फैंस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद जेल के बाहर जमकर प्रोटेस्ट किया था, वहीं कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उनका समर्थन करते नजर आए थे। तेलंगाना हाई कोर्ट ने इस मामले में अल्लू अर्जुन को 4 सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी। एक्टर को इस जमानत के लिए 50,000 रुपये का निजी मुचलका देने पड़ा है।