दिलजीत दोसांझ के लिए बदले कंगना रनौत के बोल,शराब वाले गानों पर कहा- 'कितनी चीजें अवैध हैं तो क्या वो नहीं होती'

Saturday, Dec 21, 2024-10:54 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड की धाकड़ गर्ल  और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कंगना और सिंगर दोसांझ के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। दोनों  कई मौकों पर एक-दूसरे से भ‍िड़ चुके हैं। लेकिन मजेदार बात ये है कि पंजाबी सिंगर के लिए कंगना के बोल बदल गए हैं।एक्‍ट्रेस ने अब दिलजीत का सपोर्ट किया है।

PunjabKesari

दरअसल, पंजाबी सिंगर इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर पर हैं। बीते दिन उनके आंध्र प्रदेश-तेलंगाना, पंजाब, राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र में कॉन्‍सर्ट के दौरान शराब या ड्रग्‍स से जुड़े गानों पर बैन लगाया गया। इस कारण खूब विवाद खड़ा हुआ। अब कंगना ने पुराने सारे झगड़ों को दरकिनार कर दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि शराब तो हर जगह बैन है लेकिन क्या लोगों की जिम्मेदारी नहीं है? 

PunjabKesari

कंगना रनौत ने  कहा-- 'गानों में से आप हर चीज निकाल देंगे, फिल्मों से आप हर चीज निकाल देंगे। कितने सारे जो शराब मुक्त राज्य हैं, तो क्या वहां शराब नहीं बिकती? जब कि कितनी चीजें अवैध हैं तो क्या वो नहीं होती? कितने हादसों के वीडियो आ रहे हैं। वहां पर कौन फॉलो करता है ये नियम? कहने का मतलब ये है कि क्या ये लोगों की जिम्मेदारी नहीं है?' 

PunjabKesari

गौरतबल है कि सिंगर को 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म करने से पहले उन्हें बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नोटिस एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें कहा था कि शराब को प्रमोट करने वाला कोई गाना वह कॉन्सर्ट में नहीं गा सकते हैं। इसके साथ ही बच्चों को भी स्टेज पर नहीं ले जा सकते हैं।

इसके पहले तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में उनके कॉन्सर्ट में पहले शराब और हिंसा को प्रमोट करने वाले गानों पर बैन लगा दिया था। सिंगर को नोटिस भी भेजा था। साथ ही बजरंग दल ने इंदौर में उनके कॉन्सर्ट का विरोध किया था। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News