मोहनलाल की ऑन-स्क्रीन बेटी ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से हासिल की ग्रेजुएशन की डिग्री, याद किया परिवार का संघर्ष

Friday, Dec 19, 2025-11:41 AM (IST)

मुंबई. मलयालम फिल्म 'दृश्यम' (2013) में अपने रोल के लिए मशहूर एक्ट्रेस एस्थर अनिल ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से इंटरनेशनल डेवलपमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है। इस अचीवमेंट को हासिल करने के बाद एस्थर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा और अपने परिवार के संघर्ष को भी याद किया।

SaveClip

मोहनलाल की ऑन-स्क्रीन बेटी एस्थर ने अपने नोट में लिखा कि कुछ साल पहले उनके पिता ने किसी ऐसे व्यक्ति का जिक्र किया था, जिसने LSE में पढ़ाई की थी और उनसे भी अप्लाई करने को कहा था। यह सोचकर कि यह 'बहुत बड़ी बात है', एक्ट्रेस को याद है कि उन्हें लगा कि उनके पिता 'ऐसे अवास्तविक सपने देखने वाले बेवकूफ हैं।' उन्होंने लिखा, 'आज, मैं उनकी बेटी, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के सामने खड़ी हूं, इंटरनेशनल डेवलपमेंट में ग्रेजुएट हो गई हूं। जिंदगी में बहुत जादू है।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Esther (@_estheranil)

जब एस्थर का LSE में एडमिशन हुआ तो उसने शुरू में अपने माता-पिता को नहीं बताया क्योंकि उसे पता था कि वे उसकी फीस नहीं दे पाएंगे, क्योंकि उसके दोनों भाई स्टूडेंट लोन पर थे। उनके माता-पिता और उनके पास उतने पैसे नहीं थे कि वो फीस भर सकें। हालांकि, उसके माता-पिता ने उसे LSE जाने के लिए प्रेरित किया, जो उनका सपना था। ऐसे में अब एस्थर ने अपने पोस्ट में लिखा- वह जिंदगी भर उनकी आभारी है क्योंकि उन्होंने उसे सपने देखना सिखाया।  LSE में शामिल होने के बाद, वह खुद को बेवकूफ महसूस करने से रोक नहीं पाई। 

SaveClip

 

उन्होंने लिखा, 'पिछले हफ्ते एक मीडिया इंटरव्यू में मैंने कहा था कि मैं दुनिया की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी में सिर्फ इसलिए गई ताकि मैं खुद को सबसे बड़ी बेवकूफ महसूस कर सकूं। आखिरकार एडमिशन मिल गया, जो मुश्किल नहीं था। हालांकि, दुनिया के कुछ बेहतरीन दिमाग वालों और खुद के साथ अपने इंपोस्टर सिंड्रोम के साथ मुकाबला करना मुश्किल था।' एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि उस दौरान उन्हें ऐसी चुनौती मिली, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

 

अंत में एक्ट्रेस ने अपने नोट बताया कि उसने महिलाओं और शक्ति पर एक थीसिस लिखी थी और LSE ने उसे डिस्टिंक्शन दिया। एक्ट्रेस ने लिखा, 'शायद मैं उतनी बेवकूफ नहीं हूं जितनी मैं सोचती थी। शायद मुझमें कुछ तो खास है। शायद मैं भी किसी दिन ताकतवर महिलाओं में शामिल हो जाऊंगी।'

वर्कफ्रंट पर एस्थर अनिल

बता दें, एस्थर ने महज 9 साल की उम्र में 2010 की मलयालम फिल्म 'नल्लावन' में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें असली पहचान 'दृश्यम' फिल्म में अनुमोल जॉर्ज का किरदार निभाने से मिली। वह मोहनलाल के किरदार जॉर्ज कुट्टी की छोटी बेटी का रोल निभाती हैं। आखिरी बार उन्हें शांतामी रात्रियिल में देखा गया था और अब वह जल्द ही 'दृश्यम 3' में नजर आएंगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News