पंकज कपूर से तलाक का नीलिमा अज़ीम को नहीं है कोई पछतावा, बोलीं- मेरे पास शाहिद और ईशान है''

Wednesday, Dec 31, 2025-02:24 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस नीलिमा अज़ीम की शादी साल 1979 में एक्टर पंकज कपूर संग हुई थी। शादी के कुछ सालों बाद दोनों ने बेटे शाहिद कपूर का स्वागत किया, जो आज बॉलीवुड का बड़ा हीरो है। हालांकि, नीलिमा और पंकज का रिश्ता ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और साल 1984 में दोनों का तलाक हो गया। वहीं, हाल ही में नीलिमा ने पंकज कपूर संग अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की है।
 
PunjabKesari

 

हाल ही में विक्की लालवानी के साथ बातचीत में नीलिमा अज़ीम ने कहा, “मुझे लगता है कि दुर्भाग्यवश, यही होना था। कोई भी अलग होने के लिए शादी नहीं करता, है ना? वे हमेशा साथ रहने के लिए शादी करते हैं… लेकिन मुझे लगता है कि शायद हम दोनों बहुत अलग-अलग इंसान थे और साथ ही, शादी सिर्फ इस बारे में नहीं होती कि किसी ने क्या किया या क्या हुआ। मुझे लगता है कि यह इस बारे में है कि आप अपने मन में कहां हैं और आप अपने जीवन में किस पड़ाव पर हैं। और अगर ये भावनाएं एक जैसी नहीं हैं, तो मुझे लगता है कि यह रिश्ता ठीक नहीं बैठता।”

PunjabKesari

तलाक की वजह को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे बीच बहुत बड़ी दूरी थी, क्योंकि वह मुंबई में थे और मैं दिल्ली में। और मैं तब भी वही लड़की थी जो अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रहती थी, क्योंकि यही स्थिति थी। और शायद उस समय उनके लिए मुझे छोड़कर मुंबई जाना सही नहीं था और बाद में शाहिद के बिना।”

PunjabKesari

हालांकि, नीलिमा ने बताया कि पंकज ने उनसे उनके इस कदम के बारे में पूछा था। उन्होंने कहा, “मैंने कहा, जाओ, तुम बेहद टैलेंटेड हो… वह यहां अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे और मैं दिल्ली में थी। इसलिए मुझे लगता है कि सालों की दूरी ने हमें अलग-अलग रास्ते अपनाने पर मजबूर कर दिया।” 

आखिर में एक्ट्रेस ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से उन सभी के लिए एक साथ मुंबई जाना पॉसिबल नहीं था। मैं बहुत छोटी थी, इसलिए मुझे लगता है कि इतनी कम उम्र में यह सब संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। अगर मैं हर पहलू से देखूं, तो मैं हमेशा यही कहती हूं, पता नहीं कितने लोग इसे समझते हैं, लेकिन मुझे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मेरे पास शाहिद हैं। और यही बात ईशान के लिए भी लागू होती है। इसलिए मुझे कोई पछतावा नहीं है।”


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News