अचानक बीमार हुए सिंगर Arijit Singh, कैंसिल किए लाइव शो, पोस्ट शेयर कर लिखा- ''मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा..

Friday, Aug 02, 2024-09:45 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. शानदार आवाज के मालिक अरिजीत सिंह की देश दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सिंगर के हर गाने को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है, लेकिन अब हाल ही में उन्हें लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे उनके फैंस परेशान हो गए हैं। अरिजीत सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके चलते वे मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है, जिसके बाद उनके फैंस कमेंट कर उनका हाल-चाल पूछते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

 

अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ”डियर फैंस, मुझे बताते हुए दुख हो रहा है कि अचानक से मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ गई है, जिसकी वजह से मुझे मजबूरन अगस्त कॉन्सर्ट को स्थगित करना पड़ा। मैं जानता हूं कि आप बेसब्री से इन शोज का इंतजार कर रहे थे और मैं इसे स्थगित करने के लिए तहदिल से माफी मांगता हूं। आपका प्यार और सपोर्ट मुझे ताकत देगा।”

PunjabKesari


सिंगर ने आगे लिखा, “चलिए, इस ठहराव को एक इससे भी ज्यादा बेहतर और जादुई इवेंट बनाने का वादा करते हैं।” इस पोस्ट के साथ ही अरिजीत ने पोस्टपोन हुए शो की नई तारीखों के बारे में बताया कि लंदन में 15 सितंबर, बर्मिंघम में 16 सितंबर, 19 सितंबर को रोटरडैम और 22 तारीख मैनचेस्टर में उनका कॉन्सर्ट होगा। इसके अलावा अरिजीत ने फैंस के पैशेंस का भी आभार जताया।


हालांकि, अपने पोस्ट में सिंगर ने यह नहीं बताया कि उन्हें आखिर क्या हुआ है। उनके हेल्थ को लेकर चिंता में पड़े फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।


बता दें, अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सबसे महंगे सिंगर्स में एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों को सुपरहिट सॉन्ग्स दिए हैं।
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News