अपने लॉन्गटाइम प्यार संग शादी के बंधन में बंधे दर्शन रावल, मंडप में अपनी पत्नी के हाथ चूमते नजर आए सिंगर

Sunday, Jan 19, 2025-11:46 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाने वाले सिंगर दर्शन रावल अब सिंगल से मिंगल हो गए हैं। रावल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड धरल सुरेलिया संग शादी कर ली है। दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब शादी के बंधन में बंधकर दोनों एक दूजे के जीवनसाथी बन गए हैं। कपल की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

दर्शन ने अपनी वेडिंग फोटोज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें दोनों शादी के जोड़े में बेहद प्यारे लग रहे हैं। शादी में धरल ने लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गले में हैवी नेकलेस, माथे पर टीका, कान में झूमके और नाक में नथ धरल के हुस्न को चार-चांद लगा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Darshan Raval (@darshanravaldz)

वहीं, सिंगर ऑफ व्हाइट शेरवानी और सिर पर पगड़ी पहने परफेक्ट ग्रूम लग रहे हैं। शादी के मंडप में सिंगर अपनी दुल्हनिया संग क्लोज पोज दे रहे हैं और उसके हाथों को चूमते दिख रहे हैं। फैंस कपल की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं

PunjabKesari


 
बता दें, दर्शन रावल बॉलीवुड के सबसे फेमस सिंगर्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने जब तुम चाहो, मैं वो चांद, खींच मेरी फोटो, बेखुद, ओढ़नी, तेरे सिवा जग में जैसे गानों में अपनी आवाज दी है। वहीं, दर्शन की पत्नी धरल सुरेलिया की बात करें तो वह एक आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News