सुसाइड नहीं था...सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने आत्महत्या की अफवाहों का किया खंडन, बेटी बोलीं- नींद की गोलियां ज्यादा लेने से..

Thursday, Mar 06, 2025-10:43 AM (IST)

मुंबई. मशहूर तेलुगू गायिका कल्पना राघवेंद्र को 4 मार्च को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसे लेकर उनके फैंस काफी चिंतित नजर आए थे। सिंगर को लेकर खबरें आई थीं कि उन्होंने सुसाइड की कोशिश की है। हालांकि, कल्पना की बेटी दया प्रसाद प्रभाकर ने एक प्रेस मीट में इस अफवाह का खंडन किया था। वहीं, अब खुद सिंगर कल्पना ने इस मामले में अपनी बात रखी है। 

 

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, कल्पना ने बताया कि उन्होंने अनिद्रा (नींद की कमी) के कारण गलती से नींद की गोलियां अधिक खा ली थीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कल्पना राघवेंद्र ने स्पष्ट किया कि वे सुसाइड करने की कोशिश नहीं कर रही थीं। उन्होंने बताया कि वे 4 मार्च को एर्नाकुलम से हैदराबाद गई थीं और नींद की समस्या के कारण उन्हें नींद की गोलियां लेनी पड़ीं। उन्होंने पहले 8 गोलियां लीं और बाद में 10 और खा लीं, जिससे वह बेहोश हो गईं।

बेटी ने दिया मां का हेल्थ अपडेट
वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान कल्पना की बेटी ने अपनी मां के आत्महत्या के प्रयास के दावों का खंडन किया और कहा,"मेरी मां को कोई समस्या नहीं है। वह बिल्कुल ठीक,खुश और स्वस्थ हैं। वह एक गायिका हैं और पीएचडी और एलएलबी भी कर रही हैं, जिसके कारण उन्हें अनिद्रा (insomnia) की समस्या हो गई। अनिद्रा के इलाज के लिए उन्होंने डॉक्टर द्वारा बताई गई गोलियां लीं। हालांकि स्ट्रेस की वजह से उन्होंने दवा का थोड़ा ओवरडोज ले लिया जिसकी वजह से ये दिक्कत हुई। कृपया किसी भी खबर को तोड़-मरोड़ कर पेश न करें या गलत व्याख्या न करें।"
 
 


उन्होंने आगे मां की हेल्थ का अपडेट बताते हुए ये भी कहा कि अब वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। उन्होंने कहा, "मेरी मां ठीक हैं और मेरे माता-पिता दोनों ही बिल्कुल खुश हैं। मेरे परिवार में सभी लोग ठीक हैं। वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी। यह आत्महत्या का प्रयास नहीं था। यह सिर्फ अनिद्रा की गोलियों का हल्का ओवरडोज था। कृपया कोई गलत सूचना न फैलाएं और न ही उसे तोड़-मरोड़ कर पेश करें।"

 

क्या है पूरी घटना
कथित तौर पर, केपीएचबी पुलिस स्टेशन को शाम करीब 5 बजे अपार्टमेंट कमेटी से एक आपातकालीन कॉल मिली। कल्पना के घर पहुंचने पर अधिकारियों ने पाया कि उनके अपार्टमेंट का दरवाजा बंद था। हालांकि, रसोई की खिड़की से देखने पर उन्हें सिंगर अपने बिस्तर पर बेहोश मिली। अधिकारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने नींद की गोलियां थोड़ी ज्यादा ले ली थीं। फिलहाल,गायिका की हालत स्थिर है।

 

कौन हैं कल्पना?
कल्पना लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर टीएस राघवेंद्र और सुलोचना की बेटी हैं। उन्हें इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में कई भाषाओं में कई पॉपुलर ट्रैक गाए हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News